धोनी या विराट नहीं, विनेश फोगाट बनीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय; लिस्ट में 3 क्रिकेटर भी शामिल
Top Google Search in 2024: साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा चर्चा में रही हस्ती कोई बॉलीवुड स्टार या क्रिकेटर नहीं बल्कि एक कुश्ती खिलाड़ी रही हैं.
Most Searched Indian on Google in 2024: 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीयों की लिस्ट में स्पोर्ट्स स्टार्स का दबदबा रहा. इस लिस्ट में न तो कोई राजनेता, न कोई फिल्म स्टार और न ही कोई बिजनेसमैन टॉप पर रहा. टॉप 10 में पांच खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि विराट कोहली और रोहित शर्मा या एमएस धोनी जैसे बड़े क्रिकेट सितारे इस लिस्ट से बाहर रहे.
सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली भारतीय
महिला पहलवान विनेश फोगाट सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीयों की सूची में सबसे ऊपर हैं. विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और फ़ाइनल में जगह बनाई. हालांकि फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले वज़न की समस्या के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया, जो उनके और उनके प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ा झटका था. इसके बाद विनेश ने राजनीति में एंट्री किया और हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट जीतकर विधायक बनीं. इसके बावजूद उनकी उपलब्धियों ने उन्हें गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया.
हार्दिक पांड्या ने बनाया दूसरा स्थान
स्पोर्ट्स पर्सन के मामले में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हार्दिक ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की और भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा बल्लेबाज शशांक सिंह और अभिषेक शर्मा को भी गूगल पर काफी सर्च किया गया.
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी 10वें नंबर पर हैं. टॉप 10 में शामिल अन्य नामों में राजनेता नीतीश कुमार और चिराग पासवान, अभिनेता पवन कल्याण, पूनम पांडे और राधिका मर्चेंट शामिल हैं.
टॉप 10 में ये नाम हैं शामिल
- विनेश फोगाट
- नीतीश कुमार
- चिराग पासवान
- हार्दिक पांड्या
- पवन कल्याण
- शशांक सिंह
- पूनम पांडे
- राधिका मर्चेंट
- अभिषेक शर्मा
- लक्ष्य सेन
खेल से जुड़े सर्च टॉप पर
2024 में खेलों से जुड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग सर्च इंडियन प्रीमियर लीग और टी20 वर्ल्ड कप रहे. इन दोनों इवेंट्स ने भारतीय फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. वहीं, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक्स में पेरिस ओलंपिक 2024 को पांचवा स्थान मिला.