Sarbananda Sonowal Awarded Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मनु भाकर पर तोहफों की बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. अब उन्हें खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल ने गुलदस्ता और 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है. यह कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित हुआ, जहां सर्बानन्द सोनोवाल ने मनु भाकर की मां, सुमेधा भाकर और पिता, राम किशन भाकर को भी शॉल देकर सम्मानित किया.


इस मौके पर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "मनु भाकर ने पूरे देश का मान बढ़ाया है. आज पूरा देश उनपर गर्व महसूस कर रहा है. मुझे लगता है जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया है, उससे पूरे देश में खेलों के प्रति एक बढ़िया माहौल बन चुका है. मुझे पूरा विश्वास है कि मनु भाकर आने वाले भविष्य में खूब सारे मेडल जीतने जा रही हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है."


सोनोवाल ने आगे यह भी कहा कि मनु भाकर की योग्यता, क्षमता, दूरदर्शिता, समर्पण, निष्ठा, दृढ़ता और मेहनत करने का जुनून उन्हें सफलता दिलाएगा. उन्होंने भारतीय निशानेबाज की तारीफ में कहा कि वो हमेशा अपनी चमक बिखेरती रहेंगी और देश हमेशा उनपर गर्व करता रहेगा.






पहले मिल चुका है 5 करोड़ का ईनाम


बता दें कि मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले से आती हैं. पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए हरियाणा सरकार पहले ही उन्हें 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि दे चुकी है. इसके अलावा केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने उन्हें अलग से 30 लाख रुपये देने का एलान किया था.


यह भी पढ़ें:


Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा-मनु भाकर के फैन हुए PM मोदी, पेरिस ओलंपिक्स में ऐतिहासिक कारनामे को सराहा