Vinesh Phogat, Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने कमाल कर दिया. विनेश फोगाट ने पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से पटका और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. फिर क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की पहलवान को चित किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके बाद विनेश को बधाई देने वालों का तांता लग गया. साक्षी मलिक से लेकर बजरंग पूनिया तक सभी ने उन्हें बधाई दी. यहां जानें किसने क्या कहा.
विनेश राउंड ऑफ 16 के मैच में दूसरे राउंड के अंतिम 10 सेकेंड तक 0-2 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने आखिरी 5 सेकेंड में जबरदस्त क्लिंच गेम दिखाते हुए 3 प्वाइंट बटोरे. इसी के साथ उन्होंने 3-2 से जीत हासिल की. विनेश फोगाट की यह जीत इसलिए ऐतिहासिक है, क्योंकि युई सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक्स में अपने पहले राउंड से लेकर फाइनल तक एक अपने किसी भी विरोधी को एक भी अंक नहीं बटोरने दिया था. जापान की युई सुसाकी के खिलाफ जीत तो छोड़ो अंक लेना ही बड़ी बात मानी जाती है.
इसके बाद विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की उकसाना को 7-5 से पटका और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. अब विनेश मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं. हालांकि, सभी को उनसे गोल्ड की उम्मीद है. विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10:15 बजे खेला जाएगा.
बजरंग पूनिया ने कहा, विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया. उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया. मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी, ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी.
विनेश फोगाट की जीत पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, "बहुत बढ़िया विनेश फोगाट. ओलंपिक की मौजूदा चैंपियन को रोमांचक मुकाबले में हराया." इसके अलावा रेसलर बजरंग पूनिया ने कहा, "कमाल कर दिया लड़की ने." वहीं बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा, "छोरी ने लट्ठ गाढ़ दिया."