Vinesh Phogat Statement on Disqualification: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई किए जाने पर दुनिया भर में चर्चा हो रही है. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से विनेश को समय दिए जाने की मांग की थी, जिसे ठुकरा दिया गया है. अब आखिरकार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने खुद इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि उन्हें महज 100 ग्राम वजन होने के लिए डिसक्वालीफाई किया गया था.


डिसक्वालीफिकेशन की इस घटना के बाद कोच वीरेंदर दहिया और मनजीत रानी, विनेश से मिलने पहुंचे. भारतीय पहलवान ने सिर्फ इतना कहा कि, "यह सब खेल का हिस्सा है." भारत की इस महिला पहलवान के लिए यह समय बेहद कठिन होगा क्योंकि उन्होंने पहले ही राउंड में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन और 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन, जापान की युई सुसाकी को हराकर दुनिया में सनसनी फैला दी थी. फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था, लेकिन डिसक्वालीफिकेशन के बाद उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ेगा.


कोच ने बताया, "इस खबर ने समूचे भारतीय दल को स्तब्ध कर दिया था. जैसे ही यह खबर फैली, लड़कियों के भीतर एक घबराहट की भावना पैदा हो गई थी. हमने विनेश को संभालने की कोशिश की. उसने बहादुरी से काम लिया है. उसने हमसे कहा, 'यह खराब किस्मत ही थी कि हम मेडल नहीं जीत सके, लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है.'"


भारतीय ओलंपिक संघ ने इस विषय पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि, "महिला 50 किलोग्राम कैटेगरी से विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन की खबर के बारे में बताकर बहुत दुख हो रहा है. रातभर अथक प्रयासों के बाद भी उनका वजन कुछ ग्राम अधिक पाया गया." संघ ने इसके अलावा विनेश फोगाट के प्रति सांत्वना भी प्रकट की.


यह भी पढ़ें:


Paris Olympics 2024: खून निकाला और बाल भी कटवाए, फिर भी क्यों खाली हाथ रहीं विनेश, पढ़ें सभी सवालों के जवाब