Khap Panchayat On Vinesh Phogat: रविवार को हरियाणा के कई खाप पंचायत महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में सामने आई. इन खाप पंचायतों ने विनेश फोगाट को न्याय और भारत रत्न देने की मांग की. दरअसल, पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 100 ग्राम अधिक वजन के चलते विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया. बहरहाल, खाप पंचायतों (जाति के आधार पर) ने हरियाणा के चरखी दादरी में ‘सर्व खाप महापंचायत’ की. इन खाप पंचायतों ने विनेश फोगाट से रेसलिंग से संन्याय के फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की.
सांगवान खाप के प्रमुख सोमबीर सांगवान ने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा जज से करवाई जानी चाहिए, साथ ही विनेश फोगाट को न्याय मिले. साथ ही उन्होंने साजिश की तरफ इशारा किया. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि अचानक वजन कैसे बढ़ गया? उनके साथ कई लोग थे और यह उनकी जिम्मेदारी थी कि उनका वजन नहीं बढ़े. खाप की मांगों को पढ़ते हुए सांगवान ने कहा कि विनेश की उपलब्धियों को मद्देनजर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.
सोमबीर सांगवान आगे कहते हैं कि विनेश ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी को मिलने वाली सभी सुविधाओं की हकदार हैं और उन्हें मिलनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने विनेश फोगाट से संन्यास वापस लेने और कुश्ती जारी रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि फोगाट को राजनीति में आना चाहिए या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें-