Babita Phogat Statement Vinesh Phogat Rajyasabha: विनेश फोगाट एक तरफ पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई होने के बाद दुखी हैं, दूसरी ओर अब उनकी बहन बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. बता दें कि हुड्डा ने हाल ही में विनेश फोगाट को राज्यसभा सीट दिए जाने की मांग की थी. इस पर बबीता फोगाट ने आरोप लगाए हैं कि संवेदनशील मामलों में भी कांग्रेस राजनीति करने से पीछे नहीं हटती.


बबीता फोगाट ने X के माध्यम से लिखा है कि आपदा में राजनीतिक अवसर ढूंढना कोई कांग्रेस से सीखे. बबीता ने कहा कि एक तरफ देश, विनेश के पेरिस ओलंपिक्स से डिसक्वालीफाई होने की दुखद खबर से उबर नहीं पा रहा है, दूसरी ओर दीपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके पिता ने विनेश की हार के ऊपर राजनीति करनी शुरू कर दी है. यहां तक कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चैंपियनों की चैंपियन करार दिया है. बबीता यहीं नहीं रुकीं क्योंकि उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीति करने में इतनी चैंपियन है कि उसे खिलाड़ियों के दर्द से भी कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके अनुसार यह बहुत ही शर्मनाक और चिंताजनक बात है.






बबीता फोगाट इससे पहले विनेश के डिसक्वालीफाई होने की खबर खेद जता चुकी हैं. उनका कहना था कि अयोग्य घोषित होने की खबर ना केवल विनेश बल्कि सभी भारतवासियों के लिए बेहद दुख भरी खबर है. इसे विनेश की खराब किस्मत ही कहा जा सकता है क्योंकि किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कुछ ऐसा भी हो जाएगा. बता दें कि बबीता 2012 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता रही हैं और 3 बार राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल जीत चुकी हैं. इसलिए एक पहलवान और विनेश की बहन होने के नाते बबीता जानती होंगी कि पदक से चूक जाने पर कैसा महसूस होता होगा.


यह भी पढ़ें:


Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने लिया है संन्यास, अब WFI के प्रेसिडेंट ने की खास अपील; कहा - इतना बड़ा फैसला...