Vinesh Phogat Fell Ill And Fainted: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. अब विनेश पेरिस से अपने घर वापस आ चुकी हैं. भारत पहुंचने पर विनेश का भव्य स्वागत हुआ था. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर गांव पहुंचने तक फैंस ने विनेश को खूब प्यार दिया. गांव पहुंचने के बाद भी विनेश का सम्मान हुआ और इस दौरान उनकी तीबयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गईं. 


विनेश के बेहोश होने की वीडियो भी सामने आई. विनेश को उनके गांव बलाली, हरियाणा में सम्मानित किया गया. गांव में विनेश को उनके समर्थकों और खाप पंचायत के सदस्यों ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. इसी समारोह के दौरान विनेश बेहोश हुईं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि सम्मान समारोह के दौरान विनेश बेहोश हो जाती है और उनके अगल-बगल तमाम लोग बैठे हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल हैं. विनेश की बेहोशी देख वहां मौजूद लोग परेशान दिखाई देते हैं. विनेश की इस वीडियो को nnis Sports ने एक्स के ज़रिए शेयर किया. देखें...






अपने गांव की महिला पहलवानों को ट्रेन करने कही थी बात 


पेरिस से भारत पहुंचने पर विनेश ने प्यार और समर्थन का आभार जताते हुए कहा था कि यह उनके लिए काफी गर्व की बात होगी कि अगर वह अपने गांव बलाली की महिला पहलवानों को ट्रेन कर सकें. 


विनेश ने कहा, "अगर इस गांव से कोई पहलवान नहीं निकला तो निराशा होगी. हमने अपनी उपलब्धियों से रास्ता पक्का किया है, आशा दी है. मैं आप सभी से दरख्वास्त करती हूं कि इस गांव में महिलाओं को सपोर्ट करें. अगर उन्हें भविष्य में हमारी जगह लेनी है तो उन्हें आपके समर्थन, आशा और भरोसे की ज़रूरत है."


100 ग्राम ज़्यादा वजन के कारण विनेश हुई थीं डिस्क्वालीफाई


गौरतलब है कि विनेश कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के इवेंट में हिस्सा ले रही थीं. उन्होंने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल वाले दिन उन्हें 100 ग्राम ज़्यादा वजन के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. इसके बाद भारतीय पहलवान ने सिल्वर मेडल की मांग थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. 


 


ये भी पढ़ें...


खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...