Vinesh Phogat Haryana Election 2024: विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी. विनेश हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ पर गंभीर आरोप लगाया था. विनेश ने कहा था कि उन्हें पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दौरान किसी तरह की मदद नहीं मिली. विनेश ने पीटी उषा पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि वे सिर्फ फोटो क्लिक करवाने आयी थीं. अब इस मसले पर हरीश साल्वे ने प्रतिक्रिया दी है. वे विनेश के मामले में भारत ओलंपिक संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. 


हरीश साल्वे ने हाल ही में टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए पेरिस ओलंपिक्स में विनेश के मेडल के मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''आपको सबसे पहले आपको पीटी उषा से बात करनी चाहिए. हम उनके लिए काफी लड़े. हमने यह भी कहा कि मामले को स्विस कोर्ट में लेकर चलते हैं. लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. जहां तक बात सरकार के दखल की है तो वहां भारत सरकार का किसी तरह का रोल नहीं था.'' 


विनेश फोगाट को ओवर वेट होने की वजह से गोल्ड मेडल के मैच से ठीक पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. वे इसके बाद सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) पहुंची थीं. यहां उनकी अपील को खारिज कर दिया गया था. विनेश के इस मामले के बाद पीटी उषा उनसे मिलने पहुंची थीं.


बता दें कि विनेश ने हाल में गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पेरिस ओलंपिक्स के दौरान किसी तरह की मदद नहीं मिली. पीटी उषा ने उनसे बिना पूछे फोटो क्लिक करवाई और सोशल मीडिया पर डाल दी. विनेश का यह भी आरोप था कि पीटी उनसे ने उनसे बात तक नहीं की थी.


यह भी पढ़ें : अब बांग्लादेश की खैर नहीं! टीम इंडिया से जुड़ा नया बॉलिंग कोच, पाक खिलाड़ियों को भी दी है ट्रेनिंग