Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलंपिक्स 2024 शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरा हुआ था. वहीं खेल शुरू होने के बाद विवादों की गिनती रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. अब भारतीय खेमे के लिए एक बुरी खबर यह है कि विनेश फोगाट कुश्ती में महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई हैं. उन्हें वजन को नियंत्रण में ना रख पाने के कारण कोई मेडल जीतने के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया है. मगर यह पहला मौका नहीं है जब 2024 के ओलंपिक खेलों में किसी भारतीय एथलीट से कोई मेडल छीने जाने के दावे सामने आए हैं.


निशा दहिया से छिन गया था मेडल


विनेश से पहले निशा दहिया कुश्ती में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली थीं. निशा यहां तक कि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आसान जीत की ओर आगे बढ़ रही थीं, लेकिन तभी भारतीय पहलवान चोटिल हो गई. दूसरे राउंड में निशा को हाथ में चोट आई थी, जिसके कारण उन्होंने घुटने टेक दिए और 10-8 से मुकाबला हार गईं. इस घटना के बाद भारतीय कुश्ती के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया का कहना था कि उत्तर कोरियाई पहलवान सोल गुम को उसके कॉर्नर से इशारा मिला था कि वह निशा को चोटिल कर दे. उनके अलावा बॉक्सिंग में निशांत देव के साथ भी विवादित घटना हुई थी. दरअसल अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले के पहले 2 राउंड में निशांत आगे चल रहे थे, लेकिन तीसरा राउंड एकतरफा ना रहने के बावजूद जजों ने मेक्सिको के बॉक्सर को विजेता घोषित कर दिया था. इस कारण भारत के खिलाफ साजिश के कई मामले सामने आए हैं.


अब विनेश के साथ साजिश!


विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में यूएसए की साराह एन हिल्डेब्रांट से भिड़ने वाली थीं, लेकिन उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया है. बताया गया कि भारतीय खेमे की ओर से वजन को नियंत्रण में लाने के लिए कुछ घंटों की मांग की गई थी, जिसे बाद में ठुकरा दिया गया. इस बीच विनेश के परिवार से बयान आया है कि विनेश को साजिश के तहत ओलंपिक खेलों से बाहर किया गया है.


विनेश के पिता राजपाल फोगाट का कहना है कि यह घटना केवल राजनीति पर आधारित है. उनके अनुसार सिर के बाल से भी 100 ग्राम वजन बढ़ जाता है, इसके लिए कौन निकालता है? साथ ही उन्होंने सपोर्ट स्टाफ को भी जिम्मेदार ठहराया है. राजपाल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण का नाम भी उठाया और कहा कि विनेश को बाहर करने में कहीं ना कहीं भारत सरकार का भी हाथ है.


 


यह भी पढ़ें:


Vinesh Phogat Disqualified: टूट गए करोड़ों दिल! फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई हो गईं विनेश फोगाट, पेरिस ओलंपिक में नहीं मिलेगा मेडल