Geeta Phogat Reaction On Vinesh Phogat: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता (50 किलोग्राम फ्री स्टाइल) के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुकी हैं. विनेश ने बीते मंगलवार को फाइनल में जगह पक्की की थी. विनेश के फाइनल में पहुंचने पर दूसरी महिला पहलवान गीता फोगाट ने भी रिएक्शन दिया था. गीता फोगाट ने अपने पिता को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि आज मेरे पिता का भी सपना पूरा हुआ. विनेश के फाइनल में पहुंचने से गीता बहुत खुश दिखाई दीं. हालांकि अब विनेश के पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद सभी का सपना टूट गया. 






सोशल मीडिया के ज़रिए गीता फोगाट ने अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "विनेश, विनेश, विनेश... देश की शान. फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. सच्ची चैंपियन. ओलंपिक सिल्वर मेडल पक्का किया. कल गोल्ड मेडल के लिए खेलेगी. आज मेरे पिता का भी सपना पूरा हो गया."


वजन बढ़ जाने की वजह से हुईं डिसक्वालीफाई


बता दें कि फाइनल मुकाबला खेलने से पहले विनेश फोगाट को वजन बढ़ जाने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया. करीब 100 ग्राम वजन बढ़ने के बाद उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया. विनेश के डिसक्वालीफाई होने के बाद करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया. अब वह फाइनल मैच नहीं खेलेंगी. अब वह भारत के लिए मेडल नहीं ला सकेंगी. एक दिन पहले पूरे में देश इस बात को लेकर खुशी की लहर दौड़ उठी थी कि विनेश फोगाट ने कुश्ती के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन सिर्फ 100 ग्राम वजन बढ़ जाने की वजह से उनका और भारत को गोल्ड मिलने का सपना टूट गया. 


 


ये भी पढ़ें...


Vinesh Phogat Disqualified: 'हम देख रहे हैं, हमें क्या करना है...', विनेश फोगाट के अयोग्य होने पर आया रेसलिंग फेडरेशन का बयान