Vinesh Phogat Silver Medal Verdict: विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए अभी और इंतजार करना होगा. उनका फैसला टल गया है. विनेश को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के गोल्ड मेडल के मैच से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. भारतीय रेसलर विनेश ने इसको लेकर सीएएस में अपील की थी. उनका फैसला मंगलवार रात 9.30 बजे के करीब आना था. लेकिन अब 16 अगस्त को आएगा.


दरअसल विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स  (सीएएस) से अपील की थी. सीएएस ने इस मामले पर 9 को अगस्त को सुनवाई की थी. इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के सीनियल वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा था. विनेश को ओवरवेट की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया था. उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. अब विनेश जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग कर रही हैं.


विनेश के वजन को लेकर क्या था पूरा मामला -


विनेश पेरिस ओलंपिक्स 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग में लड़ रही थीं. उन्होंने दमदार प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से पहले ही डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश का वजन महज 100 ग्राम ज्यादा था. उन्होंन अपना वजन कम करने के लिए रात भर मेहनत की थी. यहां तक कि बाल भी कटवाए. लेकिन फिर भी 100 ग्राम वजन ज्यादा रह ही गया. 


विनेश ने पेरिस ओलंपिक्स में दिखाया दम -


विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को हराया था. वहीं क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया था. विनेश ने प्री-क्वार्टरफाइनल में जापान की सुसाकी को पटका था. लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से पहले ही वे डिसक्वालीफाई कर दी गईं.


विनेश का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन -


विनेश का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स में भी दमदार प्रदर्शन किया. विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने 2014, 2018 और 2022 में गोल्ड अपने नाम किया. एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड और 2014 में ब्रॉन्ज जीता था. वे एशियन चैंपियंनशिप 2021 में गोल्ड जीत चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra Diet Plan: मेडल जीतने के लिए ये डाइट प्लान फॉलो कर रहे थे नीरज चोपड़ा, ऐसे ही नहीं मिल गया सिल्वर