भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने आज अपना ओलंपिक का अभियान जीत के साथ शुरू किया. महिलाओं के 53 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में मैट पर उतरी विनेश ने स्वीडन की रेसलर मैगडेलेना मैटसन को एकतरफा मुकाबले में 7-1 से हरा दिया. इस मुकाबले में जीत के साथ ही विनेश ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.


क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की पहलवान से होगी भिड़ंत


रेसलिंग में भारत की ओर से गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट का क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की पहलवान वेनेसा क्लाजिंसक्या से मुकाबला होगा. विश्व नंबर एक महिला पहलवान विनेश फोगाट यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर इतिहास रचना चाहेंगी. विनेश का कवार्टर फाइनल का बाउट भारतीय समयनुसार 8:50 मिनट पर शुरू होगा.


पूरे देश की टिकी है विनेश पर निगाहें


भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. पूरे देश को यह उम्मीद है कि भारत की यह बेटी ओलंपिक में अपना परचम जरूर लहराएंगी और देश को गोल्ड मेडल दिलाकर रहेंगी. दरअसल विनेश इस समय कुश्ती की रैंकिग में विश्व नंबर एक महिला रेसलर है. उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर दुनियाभर के कई दूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है.


2016 रियो ओलंपिक के दर्द को भुलाने का सुनहरा मौका


2016 के रियो ओलंपकि के दौरान भी विनेश फोगाट का ओलंपिक मेडल पक्का माना जा रहा था. पर चीन की सनयान से मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गईं. उनकी दाएं घुटने पर इतनी जबरदस्त चोट लगी की उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैट से लेकर जाना पड़ा. विनेश ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार शुरूआत की है वह इस ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर रियो के दर्द को भुलाना चाहेंगी. रियो ओलंपिक में भारत की ओर से साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीता था.  


यह भी पढ़ें:


Tokyo olympics 2020: कजाकिस्तानी पहलवान का रवि दहिया को दांतों से काटने की तस्वीरें वायरल, वीरेंद्र सहवाग समेत लोग भड़के


Tokyo Olympics 2020: कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लवलीना बोरगोहेन से कही ऐसी बात, गूंज उठे ठहाके