Niccolo Campriani On Virat Kohli: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है. वहीं, अब लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 की तैयारी जोरों पर है. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है. पिछले दिनों ओलंपिक के निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है? निकोलो कैंप्रियानी ने कहा कि लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के पीछे मुख्य वजह विराट कोहली की लोकप्रियता है. विराट कोहली ग्लोबल आइकन हैं.


ओलंपिक के निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने क्या कहा?


ओलंपिक के निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने कहा कि दुनिया भर में तकरीबन 2.5 बिलियन लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं. हम ओलंपिक में दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि हम अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं. आप मेरे दोस्त विराट कोहली को ले लीजिए... वह सोशल मीडिया पर दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं. लेब्रोन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स से ज्यादा लोग विराट कोहली को फॉलो करते हैं.


128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी...


हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं होगा जब क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा होगा. इससे पहले पेरिस ओलंपिक 1900 में क्रिकेट खेला गया था. लेकिन इस ओलंपिक में क्रिकेट का महज एक मैच खेला गया था. इसके बाद ओलंपिक में क्रिकेट नहीं खेला गया. बहरहाल, तकरीबन 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है. ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक का समापन हो गया है. अब लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 पर दुनिया की नजर है. इस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: 4 व्यक्तिगत तो टीम इवेंट में आए 2 मेडल, इन एथलीटों ने जीते भारत के लिए पदक


Arshad Nadeem: अरशद नदीम की लगी लॉटरी, कैश प्राइज़ के बाद अब करीबी शख्स तोहफे में देगा 'भैंस'