What Pakistanis Searching About Arshad Nadeem On Google: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. अरशद नदीम ने पाकिस्तान को 32 साल बाद ओलंपिक गेम्स में मेडल दिलाया. इसके बाद वह रातोंरात स्टार बन गए. लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तानी अरशद नदीम के बारे में गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं? पाकिस्तानी गूगल पर अरशद नदीम के बारे में क्या-क्या जानना चाह रहे हैं? गूगल डेटा की मानें तो पाकिस्तान के लोगों ने पिछले तकरीबन 30 दिनों में अरशद नदीम की जाति के अलावा उम्र और प्रॉपटी के बारे में सर्च किया है.


पाकिस्तानी यूजर्स अरशद नदीम के बारे में क्या जानना चाह रहे हैं?


इसके अलावा पाकिस्तान के लोग गूगल पर अरशद नदीम की वाइफ और वाइफ का नाम सर्च कर रहे हैं. साथ ही लोग जानना चाह रहे हैं कि अरशद नदीम की शादी हुई है या नहीं? अरशद नदीम की प्रॉपटी जानने में लोग खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. गूगल पर अरशद नदीम से जुड़े कीवर्ड्स पर नजर डालें तो कुछ इस तरह के हैं... अरशद नदीम की उम्र क्या है, जाति कौन सी है. उनकी वाइफ कौन है और उनका नाम क्या है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तानी यूजर्स गूगल पर भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा के बारे में भी खूब सर्च कर रहे हैं. यहां तक की पाकिस्तानी यूजर्स ने नीरज चोपड़ा की वाइफ तक को सर्च किया.


अरशद नदीम की निजी लाइफ...


बताते चलें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अरशद नदीन की निजी लाइफ की बात करें तो यह एथलीट शादीशुदा है, साथ ही 2 बच्चे हैं. जिसमें एक बेटा और एक बेटी है... अरशद नदीम पाकिस्तान के एक छोटे से गांव मियां चन्नू से हैं. यह दिग्गज एथलीट अपने 8 भाई बहनों में तीसरे सबसे बड़े हैं. बहरहाल, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अरशद नदीम ने 32 साल बाद पाकिस्तान को ओलंपिक में मेडल दिलाया. इसके बाद वह पाकिस्तान में बड़े सुपरस्टार की तरह उभरे.


ये भी पढ़ें-


PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कराची टेस्ट में फैंस की 'नो एंट्री'... सामने आई बड़ी वजह


Watch: 'केएल राहुल दुनिया के सबसे...' चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान, वीडियो वायरल