Where to Watch Paris 2024 Olympics Live Free Streaming: पेरिस ओलंपिक 2024 कई मायनों में खास है. पेरिस ओलंपिक के खेलों में 117 भारतीय खिलाड़ी 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होना है, लेकिन पेरिस ओलंपिक में भारत का अभियान 25 जुलाई से ही शुरू हो जाएगा. जहां तीरंदाजी वूमेंस और मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होने वाले हैं. ऐसे में जानिए आप तीरंदाजी का पहला मुकाबला कहां फ्री में देख सकते हैं.


तीरंदाजी मुकाबले में कौन-कौन भारतीय तीरंदाज नजर आएंगे?
25 जुलाई को तीरंदाजी का इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होने जा रहा है. पहला मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. यह मैच वूमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड है. जिसमें आप दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भक्त को तीरंदाजी करते देख सकेंगे. दूसरा मैच शाम 5:45 बजे से शुरू होगा. यह मैच मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड है. जिसमें तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव तीरंदाजी करते नजर आएंगे. दोनों ही मैचों में दुनिया भर के 64-64 तीरंदाज एक दूसरे से मुकाबला करते नजर आएंगे.


पेरिस 2024 ओलंपिक्स का टेलीकास्ट भारत में कहां देखें
पेरिस 2024 ओलंपिक्स का टेलीकास्ट भारत में कई स्पोर्ट्स18 नेटवर्क टीवी चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा. स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1 एचडी टीवी चैनल इंग्लिश में प्रसारण करेंगे, जबकि तमिल और तेलुगु में भी विकल्प होंगे. स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स18 2 हिंदी भाषा में प्रसारण करेंगे, जबकि स्पोर्ट्स18 3 टीवी चैनल इंग्लिश में एक ग्लोबल एक्शन फीड देगा.


इसे फ्री डिश पर देखने के लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर जाना होगा.


पेरिस 2024 ओलंपिक्स की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां देखें
पेरिस 2024 ओलंपिक्स की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी.


आज इन तीरंदाजों पर रहेगी विशेष नजर
इस बार सबकी नजर दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय पर होगी, क्योंकि दोनों ही अपने करियर का चौथा ओलंपिक खेल रहे हैं. दीपिका कुमारी के लिए खास बात यह है कि इस बार वह एक बच्चे की मां के तौर पर पहली बार ओलंपिक में अपना दमखम दिखाने वाली हैं.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में भारत का शेड्यूल... 25 जुलाई को पहला मुकाबला, जानें फुल स्क्वाड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स