Abha Khatua Excluded from Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 में अब चार दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में भारतीय एथलीट पेरिस रवाना होने के लिए तैयार हैं. भारत से कुल 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक जा रहे हैं. जिनमें से कुछ का चयन "रोड टू पेरिस 2024" के जरिए हुआ है. इनमें से एक भारतीय एथलीट ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. लेकिन अब उनका नाम आखिरी कन्फर्म लिस्ट से गायब है. वो हैं भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी आभा खटुआ.


क्या है पूरा मामला?
भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी आभा खटुआ को पेरिस ओलंपिक 2024 की भारतीय टीम में शामिल ना किए जाने से सब हैरान हैं. दरअसल, आभा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स रैंकिंग के जरिए ओलंपिक क्वालीफाई कर लिया था और "रोड टू पेरिस 2024" लिस्ट में 21वें स्थान पर थीं. लेकिन, वर्ल्ड एथलेटिक्स (WA) और उसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा जारी लास्ट कन्फर्म लिस्ट में उनका नाम गायब था.


शुरुआत में, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने आभा को पेरिस में भाग लेने वाले एथलीटों की अपनी सूची में शामिल किया था. एएफआई ने 30 सदस्यों की ट्रैक और फील्ड टीम की घोषणा की थी, लेकिन अंतिम लिस्ट में अब केवल 29 सदस्य ही हैं.


आभा अपने साथियों के साथ, 11 जुलाई को तुर्की के स्पाला के लिए रवाना हुईं, जहां भारत का ओलंपिक दल अभ्यास कर रहा था. हालांकि, सिर्फ एक दिन बाद, उनका नाम वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा प्रकाशित ट्रैक और फील्ड प्रतिभागियों की सूची से गायब था. इस अचानक बदलाव ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों  में कई सवाल और चिंताएं पैदा कर दी हैं.


आभा खटुआ को ओलंपिक 2024 से क्यों बाहर रखा गया?
खबरों के अनुसार, आभा खटुआ को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर रखने का कारण DSD रेगुलेशन हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स ने डीएसडी के अनुपालन न करने के कारण उनकी एंट्री को रोक दिया होगा. ये नियम कुछ खास स्पर्धाओं में प्राकृतिक रूप से उच्च टेस्टोस्टेरोन स्तर वाली महिला एथलीटों की भागीदारी को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए हैं.


यह भी पढ़ें:
Melbourne Olympics 1956 Football: मेडल की दहलीज पर टूटे थे भारतीय फुटबॉल टीम के सपने, मेलबर्न ओलंपिक 1956 की वो दर्दनाक कहानी!