Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है. महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 'डिसक्वालीफाई' कर दिया गया है. विनेश से भारतीयों को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और उन्हें आज देर रात अपना गोल्ड मैच खेलना था, लेकिन अब वह 'डिसक्वालीफाई' हो चुकी हैं. लेकिन विनेश को 'डिसक्वालीफाई' क्यों किया गया? आइए जानते हैं.


दरअसल ज़्यादा वजन होने के कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. विनेश के अयोग्य घोषित हो जाने के बाद से यह बात साफ हो गई कि वह अब गोल्ड मेडल का मैच नहीं खेलेंगी. विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था. विनेश के डिसक्वालीफाई होने से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया होगा. 


शानदार प्रदर्शन करने वाली विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद लगाई जा रही थी. अब उनके डिसक्वालीफाई होने के बाद फैंस की इस उम्मीद पर पानी फिर गया. 


बता दें कि विनेश को देर रात 12:30 बजे (08 अगस्त) फाइनल मुकाबला खेलना था. फाइनल मैच में विनेश की भिड़ंत युनाइटेड स्टेट्स की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी.


100 ग्राम के चलते हुईं डिसक्वालीफाई


बताया जा रहा है कि सिर्फ 100 ग्राम वजन ज़्यादा होने के कारण विनेश को प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. वह 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल में हिस्सा ले रही थीं. 


यह भारत के लिए कुश्ती में दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले 68 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेने वाली भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया इंजरी के चलते मेडल नहीं ला सकी थीं. निशा को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. निशा को उत्तर कोरिया की सोल गुम में 10-8 से हराया था. इस हार के साथ ओलंपिक में निशा का सफर समाप्त हो गया था. 


निशा शानदार खेल दिखा रही थीं. वह दूसरा हाफ शुरू होने तक 4-0 से आगे चल रही थीं. दूसरे ही हाफ में उनके कंघे में इंजरी हो गई. इसके बाद मैच के बीच कई बार डॉक्टर मैदान पर आए. निशा ने इंजरी के बावजूद हार नहीं मानी और मैच पूरा किया. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


 


ये भी पढ़ें...


Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने पर आया ओलंपिक संघ का बयान, जानें क्या कहा