Worldwide Richest Swimmer Olympian Michael Phelps: ओलंपिक में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं जो आज तक नहीं टूट पाए हैं. कुछ ने मेडल के मामले में रिकॉर्ड बनाए हैं तो कुछ एथलीट नेटवर्थ के मामले में किसी से कम नहीं हैं. ऐसे ही एक पूर्व अमेरिकी ओलंपियन मेडल के साथ-साथ संपत्ति के मामले में भी टॉप पर हैं. हम बात कर रहे हैं अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स की. उनके पास कुल 28 ओलंपिक मेडल और करोड़ों की संपत्ति है.


माइकल फेल्प्स के नाम कई मेडल रिकॉर्ड
अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने महज 15 साल की उम्र में ओलंपिक में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके पास 28 ओलंपिक मेडल हैं, जिसमें 23 गोल्ड मेडल हैं. एथेंस ओलंपिक में उन्होंने 6 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते. लेकिन सबसे बड़ा कारनामा उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में किया, जहां उन्होंने एक ही ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीत लिए. लंदन और रियो ओलंपिक में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.


तैराकी का बादशाह है करोड़ों का मालिक
माइकल फेल्प्स को तैराकी की दुनिया का बादशाह कहा जाता है. वे दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों की लिस्ट में दूसरे सबसे अमीर एथलीट हैं. लेकिन वे दुनिया के सबसे अमीर तैराक हैं. फेल्प्स की कुल संपत्ति करीब 800 करोड़ रुपए है.


माइकल फेल्प्स की कमाई का जरिया
माइकल फेल्प्स की तैराकी करियर से सीधी कमाई करीब 14 करोड़ 25 लाख रुपए है. 2008 बीजिंग ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें स्पीडो से 8.35 करोड़ रुपए का बोनस मिला था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपना फाउंडेशन शुरू करने में किया. 2016 रियो ओलंपिक में अमेरिकी तैराकों को स्वर्ण पदक के लिए 83 लाख 73 हजार रुपए का इनाम मिला था.


माइकल फेल्प्स की ज्यादातर संपत्ति उनके ब्रांड एंडोर्समेंट, बोनस और पार्टनरशिप से आती है. ब्रांड डील से उन्हें सालाना करीब 82 करोड़ रुपये की कमाई होती है. इसके अलावा उनका अपना स्विमवियर ब्रांड भी है, वह प्रायोजित सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं और उन्होंने दो किताबें भी लिखी हैं. अगर आप चाहते हैं कि फेल्प्स आपके इवेंट में बोलें, तो आपको करीब 82 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने होंगे.


यह भी पढ़ें:
Manu Bhaker: हताश-निराश होकर मनु भाकर ने खेल छोड़ विदेश में पढ़ाई करने का लिया था फैसला, अब बनीं देश का गौरव