PM Modi Congratulate Aman Sehrawat: अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने भारत को पेरिस ओलंपिक में छठा मेडल दिलवाया. यह कुश्ती में पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल रहा. इस मेडल जीतने की खुशी में पीएम मोदी ने अमन सहरावत को खास अंदाज़ में बधाई दी. भारतीय पहलवान ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज जीता. अमन ने ब्रॉन्ज मेडल का मैच प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ के खिलाफ खेला था.
मुकाबले में अमन ने 13-5 के शानदार स्कोर से जीत अपने नाम की. सेमीफाइनल मैच गंवाने के बाद अमन ने ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था. अमन की जीत पर सभी के अंदर खुशी की लहर दिखाई दी. अमन ने भारत को पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा मेडल दिलाया. यह ओवरऑल पांचवां ब्रॉन्ज मेडल रहा.
अमन की इस जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "हमारे पहलवानों को अधिक गौरव धन्यवाद! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई. उनका समर्पण और दृढ़ता स्पष्ट रूप से झलकती है. पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाता है."
भारत की झोली में आया छठा मेडल
बता दें कि यह भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक का छठा मेडल रहा. अब तक पेरिस में भारत ने पांच ब्रॉन्ज मेडल और एक सिल्वर मेडल जीत लिया है. भारत को अब तक तीन मेडल शूटिंग में, एक हॉकी में, एक जैलविन में और कुश्ती में मिल चुका है.
गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले हुए टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 मेडल जीते थे, जो एक ओलंपिक में भारत के सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बन गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भारतीय एथलीट्स टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं. टोक्यो में भारत ने एक गोल्ड मेडल भी जीता था. वहीं पेरिस भारत को अब भी गोल्ड मेडल का इंतज़ार है.
ये भी पढ़ें...