Yogesh Kathuniya Wins Silver: टोक्यो पैरालंपिक में आज भारत ने शानदार शुरुआत की है. निशानेबाजी में अवनि लेखरा के गोल्ड मेडल के बाद अब पुरुषों की डिस्कस थ्रो की F56 स्पर्धा में योगेश कठुनिया ने सिल्वर मेडल जीत इतिहास रच दिया है. कठुनिया ने 44.43 मीटर की दूरी तक चक्का फेंककर भारत को टोक्यो पैरालंपिक का उसका चौथा मेडल दिलाया.
योगेश कठुनिया हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं और इस जीत के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल है. इस से पहले भारत के एथलीटों ने कल दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए थे. भारत के एक अन्य पैरा एथलीट विनोद कुमार ने भी कल डिस्क्स थ्रो के F52 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन उनका रिजल्ट अभी होल्ड पर रखा गया है.
योगेश ने अपने आखिरी एटेंप्ट में पक्का किया मेडल
डिस्कस थ्रो के इस F56 इवेंट में हर एथलीट को कुल छह थ्रो मिले थें. योगेश का पहला प्रयास विफल रहा. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 42.84 मीटर तक चक्का फेंका. दो राउंड के बाद योगेश दूसरे स्थान पर बने हुए थें. हालांकि तीसरे और चौथे राउंड में योगेश कोई भी स्कोर करने में विफल रहें और तीसरे स्थान पर खिसक गए.
हालांकि पांचवे राउंड में उन्होंने 43.55 मीटर की दूरी तक चक्का फेंक एक बार फिर सिल्वर मेडल पोजिशन पर वापसी की. अंतिम राउंड में योगेश ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 44.38 मीटर की दूरी तक चक्का फेंक और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. इस इवेंट का गोल्ड मेडल ब्राजील के बतिस्ता दोस सांटोस (45.59) ने जबकि ब्रॉन्ज मेडल क्यूबा के एल डियाज अलडाना (43.36 मीटर) ने जीता.
यह भी पढ़ें