T-20 world Cup: ओमान और स्कॉटलैंड ने किया क्वालिफाई, टूर्नामेंट में भाग लेंगी 16 टीमें
टी-20 वर्ल्ड कप में 16 ओमान और स्कॉटलैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं. वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में अगले साल अक्टूबर में होगा.
दुबई: अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए ओमान और स्कॉटलैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है. टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफाइर मैच में ओमान ने बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग को हराया और स्कॉटलैंड ने यूएई को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाया. इससे पहले नामीबिया, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड ने पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
ओमान के खिलाफ मैच में हॉन्ग कॉन्ग के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा गया था. जवाब में बैटिंग करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत बेहद खराब रही और 18 रन पर ही टीम के 5 बल्लेबाज आउट हो गए. टीम की तरफ से सबसे अधिक स्कॉट मैककेचनी ने बनाए. उन्होंने 44 रनों की पारी 46 गेंदों पर खेली. खराब शुरुआत के बाद टीम वापसी नहीं कर पाई और 20 ओवर का खेल खत्म होने पर सिर्फ 122 रन बना सकी.
इसी प्रकार स्कॉटलैंड और यूएई के बीच मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 108 रनों पर ऑल आउट हो गई.
टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें
साल 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा. इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग लेंगी. इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में अगले साल 18 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा. इस बार के वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया पहली बार भाग लेगी.
यह भी पढ़ें-
US में कितने लोग बोलते हैं हिन्दी ? यह जानकर आप भी कह उठेंगे- 'सारे जहां में धूम हमारी ज़ुबां की है'
सामने आया बगदादी के ठिकाने पर अमेरिकी फौज के हमले का वीडियो, सीरिया में मारा गया था IS चीफ