हमारे देश में कई लोग सचिन तेंदुलकर को "क्रिकेट का भगवान" मानते हैं और कई अन्य उन्हें प्रेरणा स्रोत के रूप में देखते हैं. एक आदर्श व्यक्ति सचिन अक्सर अपनी लोकप्रियता का उपयोग सामाजिक जागरूकता पैदा करने के लिए करते हैं. लॉकडाउन की शुरुआत में ही उन्हें हाथ धोने का सही तरीका और सामाजिक दूरी के महत्व को शेयर करते हुए देखा गया था.


अब, जैसा कि भारत धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है, मास्टर ब्लास्टर हमारे लिए एक और रिमाइंडर लेकर आए हैं. माता-पिता के वैश्विक दिवस को चिह्नित करते हुए, मास्टर ब्लास्टर ने अपने विशाल प्रशंसकों को अपने माता-पिता के साथ खड़े होने के लिए कहा है. बता दें संयुक्त राष्ट्र ने 1 जून को माता-पिता के वैश्विक दिवस के रूप में चिह्नित किया है.


ऐसे में सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता के साथ एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह माता-पिता के साथ समय बिता रहे हैं. सचिन ने पोस्ट में कहा, " निस्वार्थ प्यार, जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमारे माता पिता ने हमारा सपोर्ट किया और हमारी देखभाल की. मेरी जिंदगी में भी, मेरे माता पिता ने मेरा साथ दिया, मुझे रास्ता दिखाया. उसी की वजह से आज मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाया हूं."



उन्होंने कहा, " इस मुश्किल समय में हमारे माता पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छी तरह ध्यान रखें और उनकी देखभाल करें. वो सब कुछ करें जिनकी हमारे माता पिता को जरूरत है."


बता दें कि लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां सभी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं तो वहीं सचिन भी सोशल मीडिया की मदद से लगातार कोरोना संकट के बीच लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान वो अपने फैंस से भी बातचीत कर रहे हैं और दूसरे क्रिकेटर्स के जरिए दिए गए चैलेंज को भी पूरा कर रहे हैं.