अर्जेटीना टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी 31 साल के हो गए हैं. इस समय फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे मेसी को उनके परिवार वालों ने और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर बर्थडे की शुभकामनाएं दीं.


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी की पत्नी एंटोनेला रुकोज्जो ने सबसे पहले अपने पति को जन्मदिन की बधाई दी. मेसी की पत्नी एंटोनेला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे दुनिया की सबसे खुशनसीब महिला बनाने के लिए शुक्रिया. जो परिवार हमने बनाया है, वह बेहतरीन है."






एंटोनेला और मेसी की शादी को 10 साल से भी अधिक समय हो गया है और दोनों के तीन बच्चे हैं. मेसी को उनके क्लब बार्सिलोना के साथ-साथ अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाने वाले गेब्रियल बटिस्टा ने भी जन्मदिन की बधाई दी.


क्रोएशिया के खिलाफ पिछले ग्रुप मैच में मिली 3-0 की हार के कारण अर्जेटीना की टीम विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है. उनका आइसलैंड के खिलाफ पहला ग्रुप मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था. अब वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए अर्जेटीना को अपनी जीत और आइसलैंड की हार पर निर्भर रहना पड़ेगा. 26 जून को अर्जेटीना की टक्कर नाइजीरिया से होनी है.