On This Day: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. साल 2003 के वर्ल्डकप के दौरान सचिन ने तेज गेंदबाजों की फौज वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ 98 रनों की पारी खेलकर वर्ल्डकप में भारत के कभी ना हारने के रिकॉर्ड को बरकरार रखा.
क्रिकेट को भारत में धर्म की तरह माना जाता हैं यही वजह है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच हमेशा से हाई वोल्टेज रहा है. इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैदान पर पाकिस्तान के शोएब अख्तर और सचिन के बीच खूब तकरार देखने को मिली लेकिन सचिन ने उसका जवाब अपनी बल्लेबाजी से दिया.
सचिन ने अपनी पारी में 75 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया. वनडे क्रिकेट में सचिन अपनी इस पारी को करियर के सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानते हैं.
इसके साथ ही सचिन वनडे में 12000 रनों के जादूई आंकड़े को भी छुआ था. वडने क्रिकेट के इतिहास में सचिन इस आंकड़े को पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
सचिन की इस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 274 रनों के लक्ष्य को 4.2 ओवर शेष रहते ही 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया था.
भारत की एक पीढ़ी ने सचिन को खेलते देख क्रिकेट को अपना जुनून बनाया है. ऐसे में सचिन जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने आए उनका जादू सर चढ़ कर बोला है.
साल 1989 में क्रिकेट के सफर की शुरुआत करने वाले सचिन वहीं खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के पहले दो मैचों में बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद 16 साल का मासूम सा दिखने वाला यह खिलाड़ी अपने दौर के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा.
सचिन शकतों के शकत लगाने वाले भी दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. सचिन वनडे में 49 शतक लगाए हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक दर्ज है.
24 साल के करियर में सचिन ने 463 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 18426 रन दर्ज है. इस दौरान उनका रन बनाने का औसत 44.83 का रहा. वहीं सचिन 200 टेस्ट मैचों में 53.38 की औसत से 15921 रन बनाए.