Virat Kohli Birthday: बेशक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से पुरानी लय में नहीं है. उनके बल्ले से पिछले 2 साल से कोई सेंचुरी भी नहीं लगी है लेकिन अब भी विराट कोहली के जो आंकड़ें हैं वो उन्हें दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल करता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली की 70 सेंचरी है. उनसे आगे रिकी पॉन्टिंग (71 शतक) और सचिन तेंदुलकर (100 शतक) ही हैं. कोहली अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 23159 रन बना चुके हैं. सबसे ज्यादा रनों के मामलों में वह 7वें नंबर पर हैं. आज (5 नवंबर) विराट कोहली का 33वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर आइए देखते हैं उनके द्वारा खेली गई 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां.



  1. श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में 133 रन नाबाद (2012) – 2012 में ऑस्ट्रेलिया में CB ट्राई-सीरीज के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेली गई यह पारी विराट की बेस्ट पारियों में से एक है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोहली ने 86 बॉल पर नाबाद 133 रन बनाए थे. इस पारी की मदद से भारत ने 37 ओवर में ही 321 रन बना लिए थे. कोहली ने इस मैच में जिस तरह लसिथ मलिंगा की गेंदों की पिटाई की थी, वो काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा. कोहली ने मलिंगा के एक ओवर में 24 रन बना दिए थे.

  2. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन (2012) – ढ़ाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस दबाव वाले मैच में कोहली ने शानदार पारी खेली थी. मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रन बनाए थे. भारत का पहला विकेट गौतम गंभीर के रूप में जीरो पर ही आउट हो गया था. इसके बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने सारा दबाव हटा दिया. कोहली ने 22 चौक्के और 1 छक्के की मदद से अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 183 रन बनाया. इस पारी की बदौलत भारत ने 48 ओवर में ही मैच जीत लिया था.

  3. टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रन (2016) – इस साल कोहली सबसे शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 2016 के टी-20 विश्वकप मैच में मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर मैच विनिंग पारी खेली थी. इस मैच में कोहली ने जेम्स फॉकनर के गेंदों की जबरदस्त पिटाई की थी. मैच में कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई थी.

  4. इंग्लैंड के खिलाफ 149 रन (2018) – 2014 में विराट कोहली का इंग्लैंड का दौरा काफी खराब रहा था. 2018 में कोहली ने इसकी भरपाई की और शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने बर्मिंघम में खेले गए पहले मैच में 149 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस मैच में दूसरे भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे और कोई भी बल्लेबाज 26 से ज्यादा रन नहीं बना पाया था. वहीं कोहली ने गेंदबाजों पर हावी होकर 149 रन बना दिए थे.

  5. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड मे 115 रन (2014) – एक बार फिर कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बैटिंग की. इस मैच में उनकी ओर से खेली गई 115 रनों की पारी बेस्ट पारियों में से एक है. टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 115 रन बनाए, इसकी बदौलत टीम 444 रनों का स्कोर बना पाई.


ये भी पढ़ें


T20 World Cup: जब स्कॉटलैंड के वीकेट कीपर बोले- 'कम ऑन ग्रीवो, पूरा भारत तुम्हारे साथ है'


AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराकर सेमीफाइनल के लिए पेश की दावेदारी, नेट रन रेट में दक्षिण अफ्रीका को छोड़ा पीछे