एक्सप्लोरर
Advertisement
एक मैच से ये फैसला नहीं हो सकता कि आप छोटी गेंदों को बुरा खेलते हैं: अजिक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड सीरीज में असफल रहे बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हवा के साथ बॉल के कॉम्बिनेशन को बनाकर रखा जिससे हमारे बल्लेबाज फेल हुए.
नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को शार्ट गेंदें न खेल पाने पर बार बार अलग अलग तरह के बयान दिए जाते हैं. रहाणे ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज हाल ही में न्यूजीलैंड में हुए टेस्ट सीरीज में इसलिए फेल नहीं हुए कि उनकी बल्लेबाजी सही नहीं थी बल्कि यहां कारण हवा थी. हवा और गेंद का मिश्रण भारतीय बल्लेबाजों पर महंगा पड़ा जिसे वो समझ नहीं पाए.
रहाणे ने कहा, ''शार्ट गेंदों को लेकर लोग काफी कुछ बयान दे रहे थे. अगर आप दूसरे इनिंग्स को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हमने शार्ट गेंदों को काफी अच्छी तरह खेला. एक शार्ट गेंद आपको खराब प्लेयर नहीं बना सकती.'' रहाणे ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हवा का इस्तेमाल काफी बेहतरीन ढंग से किया. ऐसे में गेंद को एंगल और पेस देने में गेंदबाज पूरी तरह से कामयाब रहे.
बता दें कि रहाणे की पारी को लेकर उन्हें टारगेट किया जा रहा था. उन्होंने पूरी टेस्ट सीरीज में 21.50 के एवरेज से सिर्फ 91 रन बनाए. भारत के उप- कप्तान ने टेस्ट के पहले इनिंग्स में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे जो 46 था लेकिन इसके बाद वो चल नहीं पाए.
रहाणे ने कहा कि, ''मैं अपनी पारी को लेकर ज्यादा चिंता में नहीं हूं. टेस्ट चैंपियनशिप सिर्फ एक मैच, एक सीरीज के लिए है. ऐसे में अगर आप एक दो मैच हार जाते हैं तो इससे आप एक खराब टीम नहीं कहलाते.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement