हमारे दौर में सिर्फ ये तीन क्रिकेटर्स ही यो- यो टेस्ट को कर सकते थे पास: कैफ
कैफ ने कोहली की के फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया को कोहली एक अलग ही लेवल पर लेकर जा चुके हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि पूरी टीम को एक साथ प्रदर्शन करना होगा तभी टीम आईसीसी टूर्नामेंट जीत पाएगी.
विराट कोहली ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है क्रिकेटर्स के लिए उनका पहला काम अपनी फिटनेस पर ध्यान देना है और हर बार यो यो टेस्ट पास करना है. कुछ क्रिकेटर्स पहले ही टीम से बाहर जा चुके हैं जिसके पीछे कारण है उनका फिटनेस टेस्ट में फेल होना. अंबाती रायडू को साल 2018 इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वो यो यो टेस्ट को पास नहीं कर पाए थे.
यो यो टेस्ट की वजह से टीम इंडिया में कई विवाद भी हो चुके हैं. पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह यहां तक कह चुके हैं कि यो यो टेस्ट पास करने के बावजूद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि साल 2000 की अगर बात करें तो उस दौरान भी टीम इंडिया के लिए फिटनेस जरूरी था. ऐसे में मोहम्मद कैफ ने ये बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उस दौरान ये टेस्ट होता तो मुझे मिलाकर टीम के सिर्फ ये दो खिलाड़ी ही ये टेस्ट पास कर सकते थे.
उन्होंने युवराज और बालाजी का नाम लेकर कहा कि हम तीन ही सिर्फ यो यो टेस्ट को पास कर सकते थे. कैफ ने ये भी कहा कि एक क्रिकेटर के लिए उसकी फिटनेस हमेशा ही जरूरी रही है.
कैफ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया को कोहली एक अलग ही लेवल पर लेकर जा चुके हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि पूरी टीम को एक साथ प्रदर्शन करना होगा तभी टीम आईसीसी टूर्नामेंट जीत पाएगी. साल 2014 के बाद आज तक टीम इंडिया एक भी भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई तो वहीं फाइनल में भी नहीं पहुंची है.