Madrid Open: नाओमी ओसाका और गार्बाइन मुगुरुजा उन प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर से भरे दिन में बाहर का रास्ता देखना पड़ा. स्पेन की सारा सोरिब्स टोरमो ने रविवार को दूसरे दौर के मैच में जापानी खिलाड़ी ओसाका को 6-3, 6-1 से हराया. सोरिब्स टोरमो ने मैच में पांच बार ओसाका की सर्विस तोड़ी.
उनका अगला मुकाबला दारिया कसातकिना से होगा जिन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 3-6, 6-3, 6-1 से उलटफेर का शिकार बनाया. यूक्रेन की एनेलिना कलिनिना ने मुगुरुजा को 6-3, 6-0 से हराया. मुगुरुजा मैच के दौरान दाहिनी पिंडली में दर्द से भी परेशान रही. अन्य मैचों में बियांका आंद्रिस्कु ने छठी वरीयता प्राप्त डेनियल कोलिन्स को 6-1, 6-1 से जबकि यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानु ने मार्ता कोस्त्युक को 6-2, 6-1 से हराया.
ओसाका ने कहा कि उनके बाएं पैर में दर्द से उनका गेम सीमित था. हार के बाद उन्होंने कहा कि मैंने अपने पिछले मैच के बाद अपने पैर में दर्द महसूस किया, और जैसे मैं कल वास्तव में हिट करने में सक्षम नहीं थी क्योंकि मैं चाहती थी कि यह चले जाए. ईमानदारी से कहूं तो मुझे शायद हर चीज से गुजरने के पूरे तरीके के बारे में थोड़ा होशियार होना चाहिए था.
मौजूदा डब्ल्यूटीए फाइनल्स चैम्पियन मुगुरुजा भी चोट से जूझ रही थीं, लेकिन उन्होंने कहा कि यह उनकी हार का कारण नहीं था. उन्होंने कहा कि मैं खेल से हैरान नहीं थी. मुझे उनके बारे में कुछ भी नहीं पता था.
ये भी पढ़ें- IPL-15: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आगे भी जुड़े रहेंगे? MS Dhoni ने दिए ये संकेत
IPL 2022: CSK की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक