सुनील गावस्कर ने किया खुलासा, इस टीम के गेंदबाज के खिलाफ खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा चैलेंज
सुनील गावस्कर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज रिचर्ड हेडली का नाम लेते हुए कहा कि उस समय किसी को रिवर्स स्विंग का मतलब नहीं पता था और ऐसे में हेडली के पास पेस थी. हेडली के खिलाफ उस पेस और स्विंग के साथ खेलना मेरे करियर के लिए सबसे बड़ा टेस्ट रहा.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बैटिंग आइकन सुनील गावस्कर ने अपने जमाने में ओपनिंग की परिभाषा ही बदल दी थी. उन्होंने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का सामना हैट पहन कर किया तो वहीं पाकिस्तान के रिवर्स स्विंग गेंदबाजों के आगे अपने पांव को डगमगाने नहीं दिया. ऐसे में उन्होंने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली को खेलना उनके करियर का सबसे बड़ा चैलेंज था.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ एक चैट के दौरान गावस्कर ने कहा कि अपने करियर में उन्होंने हेडली से खतरनाक गेंदबाज नहीं देखा था. 1982-83 में भारत का पाकिस्तान दौरा था और जिस तरह से इमरान खान ने एक ही सीरीज में 40 विकेट झटके थे वो काफी मुश्किल था. इमरान और सरफराज की गेंजबाजी को टेस्ट किया जा रहा था. उस जमाने में किसी ने रिवर्स स्विंग के बारे में नहीं सुना. नई गेंद दिक्कत नहीं दे रही थी लेकिन लंच से पहले जो गेंद स्विंग हो रही थी उसे खेलना मुश्किल था.
गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड में ठीक कुछ ऐसा ही रिचर्ड हेडली भी करते थे वो भी तेज गेंद और रिवर्स स्विंग के साथ. ऐसे में मेरे लिए जो सबसे मुश्किल टेस्ट था वो था 1981 का न्यूजीलैंड दौरा जहां तीन टेस्ट खेले गए थे.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है. इसमें पहले जहां शोएब अख्तर ने मदद की मांग की थी तो वहीं पीसीबी प्रमुख ने आज ये कहा दिया कि उन्हें भारत से कोई मदद नहीं चाहिए और वो जीवित रह लेंगे.