पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कड़ी आलोचना करते हुए सार्वजानिक तौर पर अपने कोरोना रिपोर्ट को गलत बताया और कहा कि उनके रिपोर्ट से छेड़छाड़ की गई है. हफीज जिन्हें मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि वो उन 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले थे. ऐसे में उन्होंने दूसरी राय लेनी चाही और खुद से अपने और अपने परिवार का एक बार फिर टेस्ट करवाया. इस टेस्ट में हफीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद अब लोगों ने पीसीबी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.


बता दें कि हफीज ने अपनी कोरोना रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर डाला और पीसीबी के कोरोना टेस्ट नियम पर सवाल भी उठाए.



हफीज ने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित कराए गए टेस्ट में मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, लेकिन अलहमदुलिल्लाह यानी भगवान का शुक्र है कि मैं ठीक हूं और मुझमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. इसके तुरंत बाद मैंने खुद को अपने परिवार से अलग आइसोलेट किया. मैं काफी रनिंग कर रहा था, जिम कर रहा था और काफी मेहनत पिछले दो सप्ताह से कर रहा था. मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ. मैं अपने परिवार के लोगों की कोविड 19 रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं."


इसके बाद हफीज ने एक और ट्वीट किया और अपनी रिपोर्ट नेगेटिव बताई, उन्होंने कहा, पीसीबी टेस्टिंग रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैंने दूसरे विचार और संतुष्टि के लिए मैंने निजी तौर पर अपने परिवार के साथ टेस्ट कराया था. यहां मैं और मेरे परिवार के लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अल्लाह सभी को सुरक्षित रखे."


ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि क्या दूसरे क्रिकेटर्स भी हफीज का साथ देंगे या अपना दूसरा टेस्ट करवाएंगे. तो वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस मामले में क्या एक्शन लेगा फिलहाल इसपर भी कुछ कहा नहीं जा सकता.


वहीं पीसीबी अब हफीज पर क्या एक्शन लेती है तो वहीं क्या बोर्ड हफीज को इंग्लैंड दौरे पर जाने से मना कर सकती है. शादाब खान, हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, इमरान खान ये वो खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले थे और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.