ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वरिष्ठ सदस्य मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा है कि वह टीम के साथ पाकिस्तान नहीं जाने के अपने पहले के फैसले पर कायम हैं. बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अपने दौरे के दूसरे चरण में अप्रैल के पहले हफ्ते में पाकिस्तान जाएगी और कराची में एक वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी. दौरे के पहले चरण में टीम को एक टेस्ट मैच और टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेशी टीम ने एक लंबी अवधि का दौरा करने के बजाए इसे दो चरणों में करने का फैसला किया था.


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बांग्लादेश स्टार बल्लेबाज रहीम से हाल में आग्रह किया था कि वह अपना फैसला बदलें और टीम के साथ पाकिस्तान जाएं. लेकिन, रहीम ने साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे.


उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, "मुझे पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का ऑफर मिला था, मैं अपना नाम इसके लिए दे सकता था. लेकिन मैंने इस लीग के लिए अपना नाम नहीं दिया. ऐसे में बीसीबी को मेरे प्रति थोड़ा और सम्मान दिखाना चाहिए क्योंकि ताजा हालात जानने के बाद मैंने अपना नाम नहीं दिया. चीजें बिलकुल साफ हैं और यह भविष्य में नहीं बदलेंगी. जो लोग वहां जा रहे हैं, उनके लिए मेरे पास केवल शुभकामनाएं हैं."


बता दें कि मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश की टीम की तरफ से 70 टेस्ट, 216 वनडे और 84 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


India vs New Zealand Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट