पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को वर्तमान में चल रही है इंग्लैंड सीरीज के दौरान डिफेंसिव रवैया अपनाने के लिए फटकार लगाई है. उन्होंने कहा है कि ये बल्लेबाज शॉट्स खेलने से डरते हैं. इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बिना डरे क्रिकेट खेलना होगा तभी वो इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मात दे सकते हैं. ये सीरीज तीन मैचों की सीरीज है.


इंजमाम ने बल्लेबाजों को फटकार लगाते हुए कहा कि, अगर आप इंग्लैंड के साथ बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखेंगे और उनके शॉट्स देखेंगे तो ज्यादातर समय उनका पांव उनके बल्ले के पीछे था. जब आप गेंद को अपने बल्ले से छूते हो तो आपका बल्ला आपके पांव से आगे होने चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आप सीधे स्लिप्स में कैच दे बैठोगे.


मैच के ओपनिंग दिन पाकिस्तान की टीम 126 रनों पर ही 5 विकेट गंवा चुकी थी जहां बाद में बारिश आ गई. वहीं दूसरे दिन भी सिर्फ 40.02 ओवर्स ही फेंके जा सके. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 223 रन बना लिए थे.


50 वर्षीय इंजमाम, जिन्होंने 120 टेस्ट में 8830 रन और 378 एकदिवसीय मैचों में 11739 रन बनाए हैं उन्होंने कहा कि केवल आक्रामक क्रिकेट ही पाकिस्तान को इंग्लैंड को उसी के घर में हराने में मदद कर सकता है.


उन्होंने इंग्लैंड को हराने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए बल्लेबाजों और टीम प्रबंधन से अनुरोध किया. अन्यथा, हम इस टेस्ट में हमें बचाने के लिए बारिश पर निर्भर होंगे.