शारजाह: हसन अली की शानदार गेंदबाजी और बाबर आज़म-शोएब मलिक के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने चौथे वनडे में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 4-0 की बढ़त बना ली है.
अली ने नंबर एक गेंदबाज बनने का जश्न शानदार तरीके से मनाया और 37 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्हें इमाद वसीम (13 रन देकर दो) और शादाब खान (29 रन देकर दो) का अच्छा साथ मिला जिससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंकाई टीम 43.4 ओवर में 173 रन पर ढेर हो गयी. उसकी तरफ से केवल लाहिरू तिरिमाने (62) ही संघर्ष कर पाये.
पाकिस्तान ने इसके जवाब में 39 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बनाकर श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बनायी. पाकिस्तान की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 58 रन था. इसके बाद आजम (नाबाद 69) और मलिक (नाबाद 69) ने विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 119 रन की अटूट साझेदारी की.
आजम ने अपनी 101 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये जबकि मलिक ने 81 गेंदों का सामना किया तथा दो चौके और तीन छक्के लगाये. इससे पहले श्रीलंका के सात विकेट 99 रन पर निकल गये थे. तिरिमाने ने एक छोर संभाले रखा. उन्हें निचले क्रम में अकिला धनंजय (18) और सुरंगा लखमल (नाबाद 23) का कुछ साथ मिला जिससे टीम 150 रन के पार पहुंचने में सफल रही. तिरमाने ने इमाद वसीम की गेंद पर बाबर आजम को सीधा कैच थमाने से पहले 94 गेंदें खेली तथा चार चौके लगाये.
कप्तान उपुल थरंगा (शून्य) के दूसरे ओवर में आउट होने के बाद श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाये. निरोशन डिकवेला (22) और दिनेश चंदीमल (16) कुछ समय क्रीज पर बिताने के बावजूद अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाये.
PAKvsSL: श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर क्लीन स्वीप की तरफ पाकिस्तान
एजेंसी
Updated at:
21 Oct 2017 10:11 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -