ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की क्रिकट टीम स्वदेश वापस लौट आई है. स्वदेश वापस लौटने पर टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कराची में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए जानबूझकर टीम इंडिया का इंग्लैंड से हारने वाले आरोप को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम पर आरोप लगाना सरासर गलत होगा.
30 जून को इंग्लैंड से भारत की हार पर सरफराज ने कहा, "नहीं, नहीं यह कहना सही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि भारत हमारी वजह से हारा. इंग्लैंड ने अच्छा खेला.'' बता दें कि यह वही मैच था जिसमें भारत जीत जाता तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता था.
भारत की इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान के काफी पूर्व क्रिकेटरों ने आशंका जताई थी कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया और उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद में बाधा पहुंचाई.
सरफराज ने कहा, ‘मैंने उन बातों पर ध्यान नहीं दे रहा हूं, जिसमें मुझे कप्तानी छोड़ने की सलाह दी जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तय करेगा कि कप्तान कौन होगा?'' उन्होंने आगे कहा, '' मैं इन (पाकिस्तान टीम) खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानता हूं. उनमें से अधिकांश युवा हैं और अगर हम वर्ल्ड कप में की गई अपनी गलतियों से सीखते हैं, तो मैं टीम को अगले स्तर पर ले जा सकता हूं. खासकर ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी-20 कप के लिए. मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. मैंने कप्तानी छोड़ने के बारे में नहीं सोचा है,''
यह भी देखें