बाबर आजम के शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप
बाबर आजम के शानदार अर्द्धशतक के दमपर तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. बाबर आजम ने 40 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल है.
नई दिल्ली: बाबर आजम के शानदार अर्द्धशतक के दमपर तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. बाबर आजम ने 40 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल है.
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कैरेबीयाई टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बनाने दिया. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक आंद्रे फ्लेचर ने 52 रन बनाए. फ्लेचर के अलावा दिनेश रामदिन ने 42 रनों का योगदान दिया.
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान पाकिस्तान ने इसे 16.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
बाबर ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. उन्हें 113 के कुल स्कोर पर चाडविक वाल्टन ने आउट किया. आउट होने से पहले उन्होंने फखर जमन (40) के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी.
फखर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 17 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. फखर के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट छठे ओवर की दूसरी गेंद पर 62 के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद आजम ने तलत हुसैन (नाबाद 31) के साथ मिलकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया.