लाहौर: एक महिला ने बाबर आज़म पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान हैं. 26 वर्षीय बाबर को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है. बाबर आजम पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. महिला ने बाबर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबर आजम ने 10 साल तक उसका शोषण किया और उन्हें गर्भवती भी कर दिया.


पाकिस्तान के चैनल 24 न्यूजएचडी पर दिखाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला ने कहा, "वह व्यक्ति, जो मेरे साथ गलत कर रहा है, वह और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म हैं. हम दोनों के संबंध तब से थे जब से बाबर आजम क्रिकेटर भी नहीं थे.''


महिला का आरोप है कि बाबर आजम ने उनसे कोर्ट मैरिज का वादा किया था. उन्होंने कहा, ''मैं और बाबर एक ही समाज में पले-बढ़े, हम साथ-साथ रहते थे और हम स्कूल के दोस्त थे. 2010 में उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे कबूल कर लिया. ”


उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे समय बीतता गया उसके साथ मेरा रिश्ता और गहरा होता चला गया और हमने शादी करने की योजना भी बना ली. लेकिन हमारे परिवार इसके खिलाफ थे. इसलिए हमने कोर्ट मैरिज का फैसला किया. साल 2011 में हम भाग गए. हम कई किराए के मकानों में रहे. मैंने बाबर से शादी करने का अनुरोध किया लेकिन वह इसमें देरी करते रहे.''


महिला ने कहा, "उसने मुझसे शादी करने का वादा किया उसने मुझे गर्भवती कर दिया, उसने मेरे साथ मारपीट की, उसने मुझे धमकी दी और उसने मेरा इस्तेमाल किया." उन्होंने कहा, "2014 में जैसे ही वह पाकिस्तान टीम में चुने गए, उनका व्यवहार बदल गया. अगले साल मैंने पूछा कि शादी करते हैं लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 2016 में मैंने कहा कि मैं गर्भवती हूं, उन्होंने अजीब तरह का व्यवहार करना शुरू कर दिया और मुझे शारीरिक प्रताड़ना दी. मैंने अपने परिवार से यह सब नहीं कहा क्योंकि हम घर से भाग चुके थे."


उन्होंने कहा कि आजम ने उनसे गर्भपात कराने को कहा. उन्होंने कहा, "2017 में, मैंने बाबर के खिलाफ नसीराबाद स्टेशन पुलिस में शिकायत की. उन्होंने 10 साल तक मेरा उत्पीड़न किया." महिला ने कहा कि आजम ने उन्हें मारने तक की धमकी दे दी है. फिलहाल यह देखा जाना बाकी है कि बाबर इन गंभीर आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.


बाबर वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए न्यूजीलैंड में है. पाकिस्तान की टीम अपने सात सदस्यों के COVID-19 के सकारात्मक परीक्षण के बाद पहले से ही मुश्किल स्थिति में है.


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने बनाया 50 प्लस स्कोर, वनडे क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार हुआ ये कारनामा