पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने कहा- भगवान राम हमारे लिए आदर्श, भारत के लिए ऐतिहासिक दिन, 'जय श्री राम'
कनेरिया दूसरे हिंदू हैं जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उनके चाचा अनिल दलपत पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले पहले हिंदू खिलाड़ी थे.
पाकिस्तान के स्पिनर और हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर फिलहाल बैन लगा हुआ है. उन्होंने बार बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपील की लेकिन उनकी अपील को बोर्ड ने नहीं सुना. भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. अयोध्या में बुधवार को कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की नींव रखी. इस बीच अब पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी जय श्री राम का नारा बुलंद कर दिया है.
दानिश कनेरिया ने ट्वीट कर कहा कि, आज दुनिया भर के हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन है. भगवान राम हमारे आदर्श हैं. वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में जय श्री राम का नारा लगाया.
Jai Shri Ram! pic.twitter.com/dvIpa9l9HN
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 5, 2020
इसके तुरंत बाद कनेरिया ने एक और ट्वीट किया और कहा- हम सुरक्षित हैं और किसी को भी हमारे धार्मिक विश्वासों से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. प्रभु श्री राम का जीवन हमें एकता और भाईचारा सिखाता है.
Today is the Historical Day for Hindus across the world. Lord Ram is our ideal. https://t.co/6rgyfR8y3N
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 5, 2020
बता दें कि कनेरिया दूसरे हिंदू हैं जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उनके चाचा अनिल दलपत पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले पहले हिंदू खिलाड़ी थे.
We are safe and no one should have any problem with our religious beliefs. Life of Prabhu Shri Ram teaches us unity and brotherhood. https://t.co/De7VaZ5QhS
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 5, 2020
दानिश कनेरिया हमेशा ही अपने बैन के खिलाफ अपील करते रहते हैं. इसके जवाब में हाल ही में 39 साल के कनेरिया को पीसीबी ने कहा था कि उन्हें इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात करनी चाहिए. कनेरिया पर ईसीबी ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन लगाया था जब वो एसेक्स के लिए खेल रहे थे.