सोशल मीडिया पर वायरल हुई पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की मौत की खबर
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कई बार ऐसा देखा गया है कि गलत खबरें वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमर अकमल के साथ हुआ है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कई बार ऐसा देखा गया है कि गलत खबरें वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमर अकमल के साथ हुआ है.
दरअसल उमर अकमल को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी जिसमें उन्हें मरा हुआ बताया गया. इसके साथ एक तस्वीर भी है जिसमें एक शख्स पूरी तरह से लहुलुहान है जिसका चेहरा उमर अकमल के साथ मिलता है. कहा ये भी जा रहा है कि उमर के फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
उमर इस खबर से इतना परेशान हुए कि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर आकर इसे झूठा बताया. उमर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट इस बात की जानकारी दी की वे पूरी तरह से ठीक हैं और सुरक्षित हैं. उमर ने ट्वीट कर कहा, "अलहमदुल्लाह, मैं लाहौर में पूरी तरह सुरक्षित हूं, सोशल मीडिया पर वायरल खबर गलत है. और इंशाअल्लाह मैं नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल में खेलूंगा."Ya Pic Arha Hai Umar Bhai pic.twitter.com/2FHYStJQAE
— Abdul Razaq (@AbdulRa03285239) November 28, 2017
pic.twitter.com/rmhfTOjE4N — Umar Akmal (@Umar96Akmal) November 28, 2017
आपको बता दें की इन दिनों पाकिस्तान के लहौर में हिसंक घटनाओं की वजह वहां के हालात बहुत ही तनावग्रस्त है. इस हिंसक घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की भी खबर है. यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल टी-20 कप के शेड्यूल में भी बदलाव किया है.
इससे पहले 29 नवंबर को लाहौर में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब यह मैच लाहौर की जगह रावलपिंडी में खेला जाएगा.