पाकिस्तान सरकार ने हॉकी के दिग्गजों की कर दी बेइज्जती? डिनर का निमंत्रण वापस लेने का लगा गंभीर आरोप
Pakistan: पाकिस्तान सरकार पर हॉकी टीम के खिलड़ियों की बेइज्जती करने का आरोप लगा. पाकिस्तान सरकार ने हॉकी टीम के खिलाड़ियों से डिनर का निमंत्रण वापस ले लिया.
![पाकिस्तान सरकार ने हॉकी के दिग्गजों की कर दी बेइज्जती? डिनर का निमंत्रण वापस लेने का लगा गंभीर आरोप Pakistan government Withdrawal Dinner Invitation for Hockey team players in Arshad Nadeem Olympics Felicitation पाकिस्तान सरकार ने हॉकी के दिग्गजों की कर दी बेइज्जती? डिनर का निमंत्रण वापस लेने का लगा गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/cca342438c2f58f7d70b8130d8d3c3941723962260716582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Blame On Pakistan Government: पाकिस्तान में इन दिनों सिर्फ अरशद नदीम (Arshad Nadeem) का नाम गूंज रहा है. अरशद ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो के इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. अरशद पाकिस्तान के लिए ओलंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बने थे. गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद को पाकिस्तान में चारों तरफ सम्मानित किया जा रहा है. पंजाब सरकार से लेकर पाकिस्तान सरकार तक, सभी ने अरशद का सम्मान किया. लेकिन इस सम्मान के बीच पाकिस्तान सरकार पर हॉकी के दिग्गजों की बेइज्जती करने का आरोप लगा.
पाकिस्तान सरकार की तरफ से अरशद नदीम के सम्मान में डिनर का आयोजन किया गया था. इस डिनर के निमंत्रण पर पाकिस्तान हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी राव सलीम नाजिम ने दावा किया कि सरकार ने निमंत्रण वापस लेकर तमाम ओलंपिक चैंपियंस की बेइज्जती की.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के हवाले से राव सलीम नाजिम ने कहा, "पीएम हाउस ने इस समारोह में शामिल होने के लिए कई हॉकी दिग्गजों को निमंत्रण भेजा था और उन सभी को उनके निमंत्रण की पुष्टि करने वाले ईमेल मिले."
राव सलीम ने आगे कहा, "लेकिन आखिरी पल में हममें से कई लोगों को पीएम सचिवालय से संदेश मिला कि उन्हें मेहमानों की संख्या एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही है, इसलिए निमंत्रण वापस लिया गया."
निमंत्रण वापस होते ही राव सलीम ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ओलंपिक चैंपियंस को सम्मान देने का यही तरीका है? राव सलीम ने कहा, "क्या आप ऐसे खिलाड़ियों के लिए सम्मान दिखाते हैं जिन्होंने देश के लिए हॉकी में एक नहीं बल्कि कई ओलंपिक मेडल जीते हैं."
अरशद नदीम से पहले हॉकी टीम ने जीता था गोल्ड
गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए ओलंपिक में अरशद नदीम से पहले हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. हॉकी टीम का आखिरी गोल्ड मेडल 1983 में हुए लॉस एंजलिस ओलंपिक में आया था. वहीं अरशद नदीम से पहले पाकिस्तान को आखिरी ओलंपिक मेडल भी हॉकी टीम ने दिलाया था, जो 1992 में आया था. 1992 में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)