Imran Khan Rally Firing: इमरान खान पर हमले से परेशान हुए शोएब अख्तर, वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात
Imran Khan Rally Firing: आजादी मार्च के दौरान हुआ हमला. इमरान को गोली लगने के बाद शोएब अख्तर ने जाहिर की अपनी चिंता. जानिए अख्तर ने क्या कुछ कहा.
![Imran Khan Rally Firing: इमरान खान पर हमले से परेशान हुए शोएब अख्तर, वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात Pakistan Gujranwala firing shoaib akhtar reaction on Imran Khan and Azadi March on twitter Imran Khan Rally Firing: इमरान खान पर हमले से परेशान हुए शोएब अख्तर, वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/3107b0cfd93dc4df0117165393671e771667481045608581_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Akhtar on Imran Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सभा पर हमला हुआ है. इस हमले में इमरान के पैर में गोली लगी है और इस खबर से हर कोई परेशान है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस घटना पर चिंता जाहिर की है. शोएब ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इमरान की सलामती की दुआ मांगी और साथ ही इस हमले की निंदा भी की है.
अख्तर ने कहा, "मैं टीवी देख रहा हूं जिस पर काफी परेशान करने वाली खबर आ रही है कि इमरान भाई को गोली लगी है. पांव में गोली लगी है तो अधिक चिंता की बात नहीं है, लेकिन अल्ला उनकी हिफाजत करे. ऐसी चीजें रुकनी चाहिए. दिल इतना मजबूत नहीं रहा है कि अब ऐसी खबरें सुनी जाएं. अल्ला हमारे मुल्क को हिफाजत में रखें और हम किसी अंत पर पहुंचे. बहुत हो गया मजाक, बहुत हो गया ड्रामा. पाकिस्तान को किसी अंत तक पहुंचना चाहिए."
Heard about the attack on @ImranKhanPTI . Alhamdolillah he is fine and in good spirits. This clip of him is from after the attack.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 3, 2022
I strongly condemn the attack. pic.twitter.com/VeFxFIYf8p
गुजरांवाला में हुई घटना
पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्ला हू चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. डॉक्टर फैसल टीम के चीफ होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं. कथित तौर गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है और कुल छह लोग घायल हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)