पाकिस्तान की जीत से नाखुश शर्मिला, कुंबले के साथ की क्रिकेट पर चर्चा
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jun 2017 10:55 AM (IST)
NEXT
PREV
नई दिल्ली/लंदन: बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल की टक्कर से पहले लंदन में इंडियन हाई कमिश्नर ने भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय गणमान्य व्यक्तियों के लिए एक पार्टी आयोजित की. जिसमें टीम इंडिया के तमाम सितारों समेत कई सेलिब्रिटीज़ भी पहुंचे. इस मौके पर दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर भी मौजूद रही.
पार्टी में शर्मिला और अनिल कुंबले के बीच क्रिकेट को लेकर चर्चा हुई. खासकर वो पाकिस्तान के खराब खेल के बावजूद उसके सेमीफाइनल पहुंचने से नाखुश दिखीं.
पार्टी से निकलने के बाद शर्मिला टैगोर और अनिल कुंबले के बीच आपसी संवाद देखने को मिला. पार्टी के बाद जब शर्मिला टैगोर अपनी गाड़ी देख रही थीं, तभी वहां टीम इंडिया के कोच अनिल अनिल कुंबले आए और उनसे गुड इवनिंग कहा. इसके बाद कुंबले और शर्मिला के बीच बातचीत शुरू हो गई.
अनिल ने पूछा,'क्या आपने मैच देखे?'.
जिसके जवाब में शर्मिला ने कहा,'हां बिल्कुल मैं मैच देख रही हूं, मैंने आज पाकिस्तान का मैच भी देखा.'
इसके बाद शर्मिला ने कहा,'जिस तरह से पाकिस्तान की टीम खेली, उस हिसाब से उसे जीतना नहीं चाहिए थे.'
इसके बाद शर्मिला टैगोर ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार मैच था.'
जिसके बाद अनिल कुंबले ने कहा,'टीम इंडिया बहुत अच्छा खेली.'
भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच अब 15 जून को बर्मिंगम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है. साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची है.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली/लंदन: बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल की टक्कर से पहले लंदन में इंडियन हाई कमिश्नर ने भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय गणमान्य व्यक्तियों के लिए एक पार्टी आयोजित की. जिसमें टीम इंडिया के तमाम सितारों समेत कई सेलिब्रिटीज़ भी पहुंचे. इस मौके पर दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर भी मौजूद रही.
पार्टी में शर्मिला और अनिल कुंबले के बीच क्रिकेट को लेकर चर्चा हुई. खासकर वो पाकिस्तान के खराब खेल के बावजूद उसके सेमीफाइनल पहुंचने से नाखुश दिखीं.
पार्टी से निकलने के बाद शर्मिला टैगोर और अनिल कुंबले के बीच आपसी संवाद देखने को मिला. पार्टी के बाद जब शर्मिला टैगोर अपनी गाड़ी देख रही थीं, तभी वहां टीम इंडिया के कोच अनिल अनिल कुंबले आए और उनसे गुड इवनिंग कहा. इसके बाद कुंबले और शर्मिला के बीच बातचीत शुरू हो गई.
अनिल ने पूछा,'क्या आपने मैच देखे?'.
जिसके जवाब में शर्मिला ने कहा,'हां बिल्कुल मैं मैच देख रही हूं, मैंने आज पाकिस्तान का मैच भी देखा.'
इसके बाद शर्मिला ने कहा,'जिस तरह से पाकिस्तान की टीम खेली, उस हिसाब से उसे जीतना नहीं चाहिए थे.'
इसके बाद शर्मिला टैगोर ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार मैच था.'
जिसके बाद अनिल कुंबले ने कहा,'टीम इंडिया बहुत अच्छा खेली.'
भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच अब 15 जून को बर्मिंगम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है. साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -