नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरिज में पाकिस्तान को आबिद अली के रूप में एक स्टार बल्लेबाज मिल गया है. दोनों टीमों के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा लेकिन इस मैच में बल्लेबाज आबिद अली ने शानदार शतक जड़ा. इसके साथ ही आबिद अपने डेब्यू टेस्ट और वनडे मैच में शतक जमाने वाले पहले  पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं.


पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले के करीब 10 साल बाद श्रीलंका की टीम कोई टेस्ट मैच खेलने पाकिस्तान आई. हालांकि पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा लेकिन मेजबान टीम की तरफ से डेब्यू मैच खेल रहे बल्लेबाज आबिद अली ने शतक लगाकर सबका दिल जीत लिया.


आबिद ने इस मैच में 109 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ आबिद अपने पहले टेस्ट और वनडे में शतक जमाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले आबिद ने इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था. इस मैच में उन्होंने 112 रन की पारी खेली थी.


आबिद अब तक एक टेस्ट और चार इंटरनेशनल वनडे मैच खेल चुके हैं. अब तक उन्होंने टेस्ट में 109 और चार वनडे में 191 रन बनाए हैं. लाहौर के रहने वाले आबिद का इंटरनेशनल करियर देर से शुरु हुआ. विश्वकप 2019 से पहले चयनकर्ताओं ने उन्हें उनके मोटापे की वजह से टीम में शामिल नहीं किया था.


सचिन को मानता है आदर्श


हालांकि, इस्लामाबाद की तरफ से खेलते हुए आबिद ने 2012-2013 के सत्र में 1083 रन बनाए थे. इसके बावजूद उन्हें सलेक्टर्स की खास तवज्जों नहीं मिली. आबिद अली का कहना है कि ऐसा कई बार हुआ जब मुझे टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन मैंने कभी भी सब्र नहीं तोड़ा.


उन्होंने ये भी कहा कि मैं सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता हूं. आबिद का कहना है कि वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने का मुझे दुख हुआ था क्योंकि अगर मैं वर्ल्डकप की टीम में होता तो मुझे सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करने का मौका मिलता.


कई बार टीम में शामिल नहीं होने के बाद आखिरकार आबिद को रावलपिंडी टेस्ट में मौका मिला. बारिश के कारण पहले तीन दिन 91.3 ओवर का ही मैच हुआ और चौथे दिन खेल तो हुआ ही नहीं. इसके बाद मैच के आख‍िरी यानी पांचवें द‍िन आबिद ने शानदार शतक जड़कर सबका दिल जीत लिया.


रवींद्र जडेजा को रन आउट देने के मामले में घिरे अम्पायर जॉर्ज, विराट कोहली हुए नाराज