नई दिल्ली: पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ ने भले ही पाकिस्तानी टीम की तरफ से एक भी मैच नहीं खेला हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चल ही बिग बैश लीग में उन्होंने धमाल मचा रखा है. बुधवार को सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने हैट्रिक लेकर सबका दिल जीत लिया.
दरअसल 26 साल के गेंदबाज हारिस रऊफ बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हैं. बुधवार को उन्होंने सिडनी थंडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली. हारिस ने अपने आखिरी ओवर में मैथ्यू गिलकेस, कैलम फर्ग्युसन और डेनियल सैम्स को पवैलियन लौटाया. उन्होंने अपने स्पेल में चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
अपनी दमदार परफोर्मेंस के साथ-साथ हारिस विवादों को लेकर भी चर्चा में हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक मैच के बाद उन्होंने विरोधी खिलाड़ी का गला काटने का इशारा किया था. इसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी. वहीं एक दूसरे मैच में उन्होंने पांच विकेट लेकर गेंद अपने एक भारतीय फैन को गेंद दे दी थी.
बुधवार के दिन बिग बैश लीग के इतिहास में याद रखा जाएगा. इस लीग में ये पहला मौका था जब एक ही दिन दो अलग-अलग गेंदबाजों ने हैट्रिक ली हो. हारिस से पहले अफगानिस्ता के लेग स्पीनर राशिद खान ने हैट्रिक ली थी. राशिद बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हैं. राशिद ने 11वें ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर विकेट लिए उसके बाद 13वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की.
ये भी पढ़ें
BBL में राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, देखें Video
ICC Ranking: विराट कोहली की बादशाहत कायम, लाबुशैन नंबर-3 पर पहुंचे