पाकिस्तानी क्रिकेटर से भी मिल रही है विराट-अनुष्का को शादी की बधाई
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महीने भर से जारी सस्पेंस पर से पर्दा हटा दिया है. दोनों देश से बाहर इटली में शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं.rnशादी के बाद इस खूबसूरत कपल को देश ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने भी बधाई दी है.
नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महीने भर से जारी सस्पेंस पर से पर्दा हटा दिया है. दोनों देश से बाहर इटली में शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं.शादी के बाद इस खूबसूरत कपल को देश ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने भी बधाई दी है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर विराट और अनुष्का को शादी की बधाई दी. अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, ''शादी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं विराट और अनुष्का. ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें.''
Congratulations @imVkohli @AnushkaSharma on your wedding. May God Bless you two and give you happiness and a rewarding married life.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) December 11, 2017
उमर अकमल ने विराट-अनुष्का को बधाई देते हुए कहा, ''शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद. आप दोनों के बीच हमेशा प्यार बरकारार रहे.''
Congratulations to you both and much happiness on your wedding day. May your love shine warmly forever @imVkohli @AnushkaSharma
— Umar Akmal (@Umar96Akmal) December 11, 2017
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट कर विराट-अनुष्का को बधाई दी और कहा, ''जीवन की नई पारी के लिए आप दोनों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.''
Wishing @imVkohli and @AnushkaSharma all the best in the new innings of their life #viratanushka #congrats
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 11, 2017