लंदन: क्रिकेट विश्वकप के सबसे चर्चित मैच में से एक भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला 16 जून को होगा. क्रिकेट की दुनिया के इस दोनों ही चिरप्रतिद्ंवदी टीमों के बीच के मुकाबले का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बसब्री से इंतजार है. अब इसे बड़े मैच से पहले टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने साथी खिलाड़यों को नसीहत दी है. वह टीम के पिछले कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से निराश हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने तीन कैच छोड़े

बता दें कि बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान ने तीन कैच छोड़े. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का स्लिप में वहाब रियाज ने तब कैच छोड़ा जब वो 26 रन पर खेल रहे थे. इस दौरान टीम का स्कोर 67 रन था. जीवनदान मिलने के बाद फिंच ने 82 रनों की पारी खेली.


ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

इससे पहले बता दें कि पाकिस्तान की इन्हीं गलतियों की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49 ओवर में 307 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 45.4 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई. अभी पाकिस्तान की टीम चार मैचों में से सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड टीम को मात दी थी.


पाकिस्तानी कप्तान ने माना भारत एक मजबूत टीम

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि हमें भारत के मुकाबले से पहले अपनी कमजोरियों को ठीक करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है. हम अपने प्रदर्शन का आंकलन कर रहे हैं और इसके बाद मैच के लिए प्लान बनाएंगे.


आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे

आतंक के खात्मे से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर किलेबंदी तक, ये है गृह मंत्री शाह का 'मिशन कश्मीर'

दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर रिपोर्ट भेजी, आएगा 1566 करोड़ का खर्चा