Panipat: टोक्यो ओलंपिक में जेवलीन थ्रो (भाला फेंक) का गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा आज अपने गांव खंडरा पहुंचेंगे. नीरज पानीपत के समालखा पहुंच चुके हैं जहां से वो अपने गांव जाएंगे. नीरज ने कहा है कि, वो आगे भी अपनी मेहनत जारी रखेंगे और उनका ये मेडल स्पोर्ट्स में देश के बच्चों को आगे आने के लिए प्रेरित करेगा. 


 


समालखा पहुंचकर नीरज ने कहा, "मैं अपनी मेहनत जारी रखूंगा, परन्तु मुझे लगता है कि ये मेडल उन बच्चों को काफी प्रेरित करेगा जो स्पोर्टस खेल रहे हैं." बता दें कि, ओलंपिक खेलों के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में नीरज ने भारत को उसका अब तक का पहला गोल्ड मेडल दिला इतिहास रच दिया था. नीरज समालखा से मडलौडा होते हुए अपने गांव खंडरा पहुंचेंगे. गांव में गोल्डन बॉय नीरज के स्वागत और उनकी इस एतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए शानदार तैयारियां की गई हैं.


गांव में नीरज के स्वागत की जोरदार तैयारी  


नीरज चोपड़ा के पैतृक गांव खंडरा के लोगों ने आज उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारी कर रखी हैं. उनके आगमन पर गांव में जगह-जगह पर उनके नाम के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. नीरज के घर से लगी चार अलग अलग गलियों में लम्बे-चौड़े पांडाल लगाए गए हैं, जहां 20 हजार लोगों की दावत का इंतजाम किया गया है. यहां के लोगों का कहना है कि, गांव में आज का दिन किसी दिवाली से कम नहीं होगा. 


वहीं नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि, वो आज शाम 5 बजे तक गांव में रुकेंगे.


यह भी पढ़ें 


रूसी मीडिया का दावा- चार कारें और कैश से भरे हेलीकॉप्टर में काबुल से भागे थे राष्ट्रपति अशरफ गनी


Corona In America: अमेरिका के इन 40 राज्यों में बढ़ रहे कोरना के मामले, सर्जन जनरल हुए चिंतित