Paris Paralympic 2024, Medal Tally: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस वक्त भारत मेडल टैली में 27 मेडलों के साथ 17वें नंबर पर काबिज है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड मेडल के अलावा 9 सिल्वर मेडल और 12 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. यह पैरालंपिक गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का बेस्ट परफॉर्मेंस है. वहीं, इस मेडल टैली में चीन का दबदबा बरबरार है. चीन मेडल टैली में पहले नंबर पर बना हुआ है. चीन के बाद ग्रेट ब्रिटेन दूसरे और संयुक्त राज्य अमेरिका तीसरे नंबर पर काबिज है.


चीन के आसपास कोई नहीं...


अब तक चीन के खिलाड़ियों ने 83 गोल्ड मेडल के अलावा 64 सिल्वर मेडल और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस तरह अब तक चीन के एथलीट कुल 188 मेडल जीत चुके हैं. वहीं, चीन के बाद ग्रेट ब्रिटेन दूसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक ग्रेट ब्रिटेन ने 42 गोल्ड मेडल के अलावा 34 सिल्वर मेडल और 24 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस तरह ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने 100 मेडल जीते हैं. बहरहाल, पहले नंबर पर काबिज चीन और दूसरे नंबर पर काबिज ग्रेट ब्रिटेन के बीच बड़ा अंतर है. चीन और ग्रेट ब्रिटेन के बाद तीसरे नंबर पर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका है. अब तक संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के एथलीटों ने 86 मेडल जीते हैं.


अब तक इन देशों का रहा है दबदबा


संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के एथलीटों ने 31 गोल्ड मेडल के अलावा 36 सिल्वर मेडल और 19 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इसके बाद नीदरलैंड्स चौथे नंबर पर काबिज है. अब तक नीदरलैंड्स के एथलीटों ने 48 मेडल जीते हैं. जिसमें डच एथलीटों ने 24 गोल्ड मेडल के अलावा 14 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. इस तरह टॉप-4 देशों में चीन के अलावा ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और नीदरलैंड्स शामिल है. जबकि भारत मेडल टैली में 27 मेडलों के साथ 17वें नंबर पर काबिज है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड मेडल के अलावा 9 सिल्वर मेडल और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.


ये भी पढ़ें-


Paralympics 2024: बचपन में चलने को हुईं मोहताज, पैदा होते ही पैरों पर प्लास्टर', अब 2 मेडल जीत रच दिया इतिहास