Paralympics 2024 Day 5 सुमित ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड किया कायम
Paralympics 2024 Day 5: पेरिस पैरालंपिक में आज पांचवां दिन है. आज भारत के खाते में 10 मेडल आने की उम्मीद है.
LIVE
![Paralympics 2024 Day 5 सुमित ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड किया कायम Paralympics 2024 Day 5 सुमित ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड किया कायम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/47f106ca83bf1aee10d9078f867e39ab1725254214786582_original.jpg)
Background
Paralympics 2024 Day 5 Live: दीप्ति जीवांजी अगले चरण में पहुंची
दीप्ति जीवांजी ने महिलाओं की 400मीटर रेस टी20 कैटेगरी के पहले राउंड में पहले स्थान पर रहकर अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने 55.45 सेकेंड में रेस पूरी की.
Paralympics 2024 Day 5 Live: सुमित ने जीता जेवलिन थ्रो में गोल्ड
सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो की एफ64 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने 70.59 मीटर दूर भाला फेंक कर अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
Paralympics 2024 Day 5 Live: सुमित ने बेहतर किया अपना रिकॉर्ड
जेवलिन थ्रो के दूसरे प्रयास में सुमित अंतिल ने अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को बेहतर कर लिया है. दूसरे प्रयास में उनका भाला 70.59 मीटर दूर जाकर गिरा. उनके अलावा अन्य भारतीय संदीप 60 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं.
Paralympics 2024 Day 5 Live: सुमित ने तोड़ा पैरालंपिक रिकॉर्ड
पैरालंपिक्स 2024 के एफ64 जेवलिन थ्रो कम्पटीशन के पहले ही प्रयास में सुमित अंतिल ने पैरालंपिक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. सुमित अभी 69.11 मीटर के प्रयास के साथ गोल्ड मेडल पोजीशन पर चल रहे हैं.
Paralympics 2024 Day 5 Live: भारत को मिला 12वां मेडल
सुहास यतिराज ने बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीत लिया है. उन्हें फाइनल में फ्रांस के लुकास मजूर ने 21-9, 21-13 से हराया है. अब पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत ने 12वां मेडल जीत लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ. प्रभात दीक्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/afabcd1afbdfabe53e6d303b56e0fbe7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)