Paris Olympic Opening Ceremony Live Streaming: आज से पेरिस ओलंपिक का आगाज हो रहा है. फ्रांस की राजधानी पेरिस रंगारंग सज चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओपनिंग की शुरुआत कब होगी? साथ ही भारत में लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे? दरअसल, हम आपको बताएंगे लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जरुरी जानकारी... इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज भारतीय समयनुसार 11 बजे होगा. इसके बाद पेरिस ओलंपिक का आगाज हो जाएगा. इस एतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी का आगाज सीन (Seine) के तट पर होगा.
भारतीय फैंस लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कहां देख पाएंगे?
भारतीय समयनुसार रात 11 बजे ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होगा. भारत में फैंस पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख पाएंगे. स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर फैंस कई भाषाओं में देख सकेंगे. इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. जियो सिनेमा पर भारतीय फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा पाएंगे. जियो सिनेमा पर फैंस को लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए पैसे नहीं देने होंगे, यानी भारतीय फैंस जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे.
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में क्या होगा खास?
लेकिन पेरिस ओलंपिक की ओलंपिक सेरेमनी में फैंस को क्या-क्या देखने को मिलेगा? दरअसल, इस मेगा इवेंट्स की ओपनिंग सेरेमनी में फैंस को परेड के दौरान करीब 100 नाव, खेलों में हिस्सा लेने आए 10500 एथलीटों को लेकर सीन नदी में तैरती दिखेगी. ये परेड लगभग 6 किलोमीटर लंबी होगी. यहीं से इस खेलों की ऑफिशियल शुरुआत होगी. बताते चलें कि यह ओलंपिक इतिहास में पहली बार हो रहा है जब ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन स्टेडियम में नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें-