Heat In Paris Olympic 2024: ओलिंपिक 2024 की शुरुआत पेरिस में 24 जुलाई से होगी, जो अगस्त तक चलेगा. पेरिस में होने वाला ओलंपिक 2024 अब तक का सबसे गर्म ओलंपिक हो सकता है. यहां की गर्मी ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीट के लिए बड़ी मुश्किल बन सकती है. इन सारी बातों का खुलासा 18 जून को पब्लिश की गई एक रिपोर्ट में हुआ. इससे पहले 1924 में पेरिस ने ओलंपिक की मेज़बानी की थी, तब से इस बार के तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सीयस का इज़ाफा देखने को मिल सकता है. 


इस रिपोर्ट को जलवायु वैज्ञानिकों ने तैयार किया है, जिसे दुनिया के तमाम एथील ने समर्थन दिया है. 'रिग्स ऑफ फायर: हीट रिस्क एट द 2024 पेरिस ओलंपिक' रिपोर्ट को संयुक्त रूप से यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ (UK), ब्रिटिश एसोसिएशन फॉर सस्टेनेबिलिटी इन स्पोर्ट (UK), क्लाइमेट सेंट्रल (USA) और फ्रंटरनर्स (Austrlia) ने तैयार किया है. 


रिपोर्ट में कहा गया, "टोक्यो खेलों को इतिहास में सबसे गर्म खेलों के रूप में जाना गया, जहां तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा और आर्द्रता करीब 70% तक पहुंच गई, जिसके चलते हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा हो गए. पेरिस खेलों में इसे पार करने की संभावना है, क्योंकि जीवाश्म ईंधन के जलने से जलवायु परिवर्तन के चलते पिछल महीनों की गर्मी में रिकॉर्ड योगदान हुआ."


रिपोर्ट में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि 2024 समर ओलंपिक महीनों के दौरान औसत तापमान 1924 के बाद से 3.1 डिग्री सेल्सीयस बढ़ने वाला है, जब फ्रांस में आखिरी ओलंपिक हुआ था. रिपोर्ट में कहा गया, "औसत न्यूनतम तापमान तो रात के समय को दिखाता है, उसमें 3.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि पेरिस में 30 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा तापमान वाले दिनों की संख्या तेज़ी से सामान्य हो गई है."


जलवायु विशेषज्ञों ने बताया, "यूरोपीय संघ की कोपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा के अनुसार 2023 का साल रिकॉर्ड के लिहाज से सबसे गर्म था और 2024 ने इस सिलेसिले को जारी रखा है. अप्रैल 2024 रिकॉर्ड बुक में पिछले किसी भी अप्रैल के मुकाबले में विश्व स्तर पर ज़्यादा गर्म था."


रिपोर्ट में फ्रांस की 2003 हीटवेव का भी जिक्र किया गया, जिसमें 14,000 से ज़्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. उसके बाद से रिकॉर्ड तोड़ तापमान 42 डिग्री से ज़्याद हो गया. रिपोर्ट में फ्रांस की 2023 की हिट के बारे में भी बताया गया, जिसने तकरीबन 5,000 लोगों की जान ली थी और 2024 पिछले साल यानी 2023 का रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है. 


एथलीट के लिए खतरा


दुनियाभर के कई बड़े एथलीट ने इस बात की चेतावनी दी कि जुलाई और अगस्त के दौरान पेरिस ओलंपिक में होने वाली भीषण गर्मी के चलते खिलाड़ी बेहोश हो सकते हैं और खेल के दौरान उनकी मौत भी हो सकती है. पांच वर्ल्ड चैंपियन और 6 ओलंपिक पद जीतने वाले एथलीट ने गर्मी को लेकर चिंता ज़ाहिर की. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AFG Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-अफगानिस्तान का मैच? बारबाडोस में एक मुकाबला हो चुका है रद्द!